score Card

Sawan 2025: सावन के पहले सोमवार पर राशि अनुसार करें जलाभिषेक, मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद

Sawan 2025: सावन के पहले सोमवार पर राशि अनुसार जलाभिषेक से होगी हर बाधा दूर, भोलेनाथ बरसाएंगे कृपा सावन का महीना शिवभक्तों के लिए सबसे पावन और शुभ काल माना जाता है. इस माह के प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा और जलाभिषेक का महत्व कई गुना बढ़ जाता है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Sawan Somvar 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति के लिए सबसे पावन और शक्तिशाली समय माना जाता है. विशेषकर सावन के सोमवार को किए गए रुद्राभिषेक और व्रत से भगवान शंकर शीघ्र प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को असीम कृपा प्रदान करते हैं. यदि शिवलिंग पर जलाभिषेक राशि अनुसार विशेष सामग्रियों से किया जाए, तो यह प्रभावी रूप से जीवन की बाधाओं, रोग, कर्ज और मानसिक तनाव को समाप्त करता है.

सावन का पहला सोमवार 2025 में अत्यंत शुभ संयोग लेकर आया है, जिसमें राशि के अनुसार शिवजी को प्रिय वस्तुओं से अभिषेक करने से जीवन के हर क्षेत्र में सुख-समृद्धि, सफलता और आध्यात्मिक उन्नति संभव है. जानिए आपकी राशि के अनुसार किस वस्तु से जलाभिषेक करना आपको देगा खास फल, राशि अनुसार करें अभिषेक, पाएं मनचाही सफलता

मेष राशि (Aries)

गुलाब जल मिले शुद्ध जल से भगवान शिव का अभिषेक करें. इससे क्रोध में नियंत्रण और जीवन में स्थिरता आती है. लाल चंदन का तिलक लगाना लाभकारी रहेगा.

वृषभ राशि (Taurus)

दही मिश्रित जल से अभिषेक करें. यह आर्थिक परेशानियों को दूर करेगा और पारिवारिक संबंधों में सुधार लाएगा. सफेद चंदन या शक्कर का भोग अर्पित करें.

मिथुन राशि (Gemini)

गन्ने के रस और जल से शिव का अभिषेक करें. यह आपकी वाणी में मिठास लाएगा और प्रोफेशनल लाइफ में सफलता देगा. हरे वस्त्र पहनें.

कर्क राशि (Cancer)

दूध और जल से रुद्राभिषेक करें. यह भावनात्मक संतुलन और पारिवारिक सुख का मार्ग खोलेगा. सफेद फूल चढ़ाना शुभ होगा.

सिंह राशि (Leo)

लाल चंदन और शुद्ध जल से शिव का जलाभिषेक करें. यह आत्मबल और नेतृत्व क्षमता बढ़ाएगा. सूर्य को अर्घ्य देना विशेष फल देगा.

कन्या राशि (Virgo)

शहद और जल से भगवान शिव का अभिषेक करें. यह शत्रु नाशक और स्वास्थ्यवर्धक माना गया है. बेलपत्र चढ़ाना न भूलें.

तुला राशि (Libra)

इत्र और घी मिश्रित जल से अभिषेक करें. यह रिश्तों में संतुलन और सौहार्द बढ़ाएगा. सफेद मिठाई का भोग अर्पित करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio)

पंचामृत और जल से अभिषेक करें. यह भय, तनाव और मानसिक अस्थिरता को दूर करता है. कनेर का फूल अर्पित करें.

धनु राशि (Sagittarius)

पीले चंदन और जल से शिव का अभिषेक करें. यह ज्ञानवर्धक और सौभाग्यवर्धक है. पीले वस्त्र और पीले फल का भोग लगाएं.

मकर राशि (Capricorn)

तिल के तेल और जल से अभिषेक करें. यह शनि संबंधी दोषों को दूर करता है. नीले पुष्प अर्पण करें.

कुंभ राशि (Aquarius)

गंगाजल और बेलपत्र मिश्रित जल से अभिषेक करें. यह मानसिक शांति देता है. धतूरा चढ़ाना फलदायक है.

मीन राशि (Pisces)

केसर मिले जल से रुद्राभिषेक करें. यह आध्यात्मिक उन्नति और मानसिक शांति देता है. पीले रंग के फल का भोग लगाना शुभ होगा.

सावन में अभिषेक का महत्व

सावन के सोमवार को की गई शिव पूजा सबसे जल्दी फल देती है. राशि अनुसार जलाभिषेक से न केवल व्यक्ति की बाधाएं दूर होती हैं, बल्कि उनके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, समृद्धि और ईश्वर का सान्निध्य भी बना रहता है. भोलेनाथ अपने भक्तों से केवल श्रद्धा चाहते हैं, और अगर अभिषेक विधिपूर्वक किया जाए, तो सारे कष्ट हर लेते हैं.

calender
09 July 2025, 03:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag