score Card

बस्तर में माओवादी मुठभेड़: 30 नक्सली ढेर, 1.5 करोड़ के इनामी नेता बसवराजू का अंत

बस्तर क्षेत्र में हुई भीषण मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक कुख्यात माओवादी कमांडर को ढेर कर दिया, जिस पर 1.5 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था. मारे गए इस माओवादी नेता का नाम बसवराजू था, जो 1970 के दशक से देशभर में माओवादी आंदोलन को सक्रिय रूप से संचालित कर रहा था.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में पिछले 72 घंटों से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है. इस अभियान में अब तक 30 माओवादी मारे जा चुके हैं. मारे गए नक्सलियों में नक्सली संगठन का सरगना नम्बाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल है, जिस पर सरकार ने 1.5 करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. वह माओवादी आंदोलन की रणनीति का मुख्य शिल्पकार और शीर्ष नेतृत्वकर्ता माना जाता था.

दुर्गम जंगलों में बसवराजू ढेर

बसवराजू को जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों ने नारायणपुर जिले के दुर्गम जंगलों में मार गिराया. यह इलाका अबूझमाड़ कहलाता है, जिसे माओवादियों की अघोषित राजधानी माना जाता है. इस क्षेत्र में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. मुठभेड़ में कई अन्य सेंट्रल कमेटी के सदस्य भी मारे गए हैं, जिससे नक्सल संगठन को गहरा झटका लगा है. इस अभियान में एक जवान घायल हुआ है, जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं पुलिस बल का एक सहयोगी शहीद हुआ है.

 माओवादी नेतृत्व को करारा जवाब

बसवराजू का अंत माओवाद विरोधी अभियान की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, जैसे अमेरिका ने अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन या श्रीलंका ने लिट्टे प्रमुख प्रभाकरण को खत्म किया था. उसी तर्ज पर भारत ने भी माओवादी नेतृत्व को करारा जवाब दिया है. सुरक्षा एजेंसियां अब बाकी बचे माओवादियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर आगे की कार्रवाई में जुटी हैं.

calender
21 May 2025, 03:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag