score Card

बिहार विधानसभा में चाचा-भतीजा आमने-सामने, SIR पर मचा घमासान

बिहार विधानसभा का मौजूदा सत्र लगातार हंगामे और आरोप-प्रत्यारोप की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है. बुधवार को भी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आमने-सामने आ गए.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bihar Assembly: बिहार विधानसभा का सत्र बुधवार को तीखे आरोप-प्रत्यारोप और भारी हंगामे की भेंट चढ़ गया. वोटर लिस्ट से जुड़े स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान को लेकर सदन में सत्ता और विपक्ष आमने-सामने आ गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच तीखी बहस हुई. नीतीश कुमार ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा, "जब तुम्हारे माता-पिता की सरकार थी, तब पटना में शाम को निकलना मुश्किल था." उन्होंने आगे कहा, "RJD ने मुस्लिमों के लिए क्या किया? मुस्लिमों और महिलाओं के लिए हमने कई योजनाएं चलाई हैं." वहीं, तेजस्वी को "अभी बच्चा" बताकर नीतीश ने अनुभव की नसीहत दी. सदन में नारेबाजी, तख्तियों और शोर-शराबे के बीच कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी. बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ. इस मुद्दे पर दिल्ली में RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "जब किसी पार्टी के इशारे पर ऐसा होगा, तो लोकतंत्र लहूलुहान होगा..."

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag