score Card

Bihar Election 2025 : चिराग पासवान ने जारी की 14 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसको कहां से मिला टिकट

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने अपने उम्मदवारों की लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है. इसी बीच आज NDA के हिस्सा चिराग पासवान LJP(R) ने भी 14 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर, बीजेपी और जेडीयू के बाद एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी अपनी पहली सूची जारी की है. राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के निर्देशन में एलजेपी (आर) ने कुल 14 उम्मीदवारों को बिहार की विभिन्न विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने के लिए नामित किया है.

इन लोगों को दिया गया टिकट 
आपको बता दें कि इस सूची में गोविंदगंज से राजू तिवारी, सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह, ब्रह्मपुर से हुलास पांडे और कई अन्य उम्मीदवार शामिल हैं. पार्टी ने सभी प्रत्याशियों को जीत की शुभकामनाएं दी हैं और बिहार के समग्र विकास के लिए उनके योगदान की उम्मीद जताई है. एलजेपी (आर) का मानना है कि एनडीए की डबल इंजन सरकार इस चुनाव में प्रचंड बहुमत से विजयी होगी.

जेडीयू ने जारी की 57 उम्मीदवारों की पहली सूची
वहीं, जेडीयू ने भी अपनी पहली सूची में 57 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, जिसमें कई मौजूदा मंत्री और वरिष्ठ नेता शामिल हैं. पार्टी ने श्याम रजक जैसे पूर्व मंत्री और हाल ही में जेडीयू में लौटे बाहुबली नेता अनंत कुमार सिंह को टिकट दिया है. जेडीयू ने अपने पुराने और विश्वसनीय नेताओं पर भरोसा बनाए रखा है, जिससे चुनाव में पार्टी की मजबूती का संकेत मिलता है. अनंत कुमार सिंह मोकामा से चुनाव लड़ेंगे, जबकि अन्य कई नामों में विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, मदन सहनी आदि प्रमुख हैं.

चुनावी समीकरण और एनडीए की संभावित जीत
एलजेपी (रामविलास) और जेडीयू की इस घोषणाओं से बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति और गठबंधन के समीकरण और भी स्पष्ट हुए हैं. एनडीए की तरफ से जारी ये उम्मीदवारों की सूचियां गठबंधन के समन्वय और क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं. सभी पार्टियां इस चुनाव में डबल इंजन सरकार की वापसी को लेकर आश्वस्त नजर आ रही हैं.

जोर-शोर से चल रही प्रमुख दलों की तैयारियां
चिराग पासवान और जेडीयू नेतृत्व ने इस बार के चुनाव को बिहार के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण अवसर बताया है और अपने समर्थकों को जीत के लिए तैयार रहने को कहा है. इस प्रकार, बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए गठबंधन में शामिल प्रमुख दलों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता की व्यापक भागीदारी की उम्मीद है.

calender
15 October 2025, 06:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag