score Card

मजीठिया कोर्ट में पेश, सुखबीर हिरासत में- क्या पंजाब की सियासत में भूचाल तय है?

बिक्रम मजीठिया की पेशी से पहले मोहाली में सुखबीर बादल सहित कई अकाली नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिससे पंजाब की सियासत गरमा गई.

पंजाब की सियासत में बुधवार को नया मोड़ तब आया जब बिक्रम मजीठिया की पेशी से पहले सुखबीर बादल समेत कई अकाली नेताओं को मोहाली में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को बुधवार सुबह मोहाली में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वे गुरुद्वारा अंब साहिब जा रहे थे जब पुलिस ने उनका काफिला रोका. साथ में सीनियर नेता सिकंदर सिंह मलूका, पार्टी प्रवक्ता बंटी रोमाना और युवा नेता सरबजीत सिंह झिंजर भी मौजूद थे. पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सबको फेज़-11 थाने में भेज दिया. अकाली दल का कहना है कि यह दौरा केवल “आध्यात्मिक” था, कोई राजनीतिक मकसद नहीं था. लेकिन पुलिस ने इस पर यकीन नहीं किया और सभी को मोहाली कोर्ट से दूर रखा.

कोर्ट में मजीठिया की पेशी का दिन

बिक्रम सिंह मजीठिया को बुधवार को मोहाली कोर्ट में पेश किया जाना था. उन्हें 25 जून को 540 करोड़ के ड्रग-मनी केस में गिरफ्तार किया गया था. उसके अगले दिन उन्हें सात दिन की विजिलेंस रिमांड पर भेजा गया. यह रिमांड बुधवार को खत्म हो रही थी और उन्हें कोर्ट में लाया जाना था. पेशी के चलते कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. इसी सुरक्षा को देखते हुए अकाली नेताओं की गतिविधियों पर पुलिस सतर्क हो गई.

पुलिस का बड़ा एक्शन

गुरुद्वारे की ओर जाते अकाली नेताओं को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया. पुलिस ने बिना देर किए सभी नेताओं को बसों में चढ़ाया और थाने भेज दिया. मोहाली कोर्ट के आसपास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. कोर्ट स्टाफ तक को पहचान पत्र दिखाने के बावजूद अंदर नहीं जाने दिया गया. पूरे शहर में पुलिस की चौकसी अचानक तेज कर दी गई.

सिर्फ अध्यात्म या कुछ और?

अकाली दल ने बयान दिया कि यह दौरा सिर्फ गुरुद्वारे में मत्था टेकने के लिए था. पुलिस का मानना है कि मजीठिया की पेशी के समय नेताओं की उपस्थिति से कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती थी. अकाली समर्थकों ने सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्रवाई की आलोचना की. यह बहस अब महज सुरक्षा नहीं, सियासत का मुद्दा बन चुकी है.

calender
02 July 2025, 02:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag