बेंगलुरु में अजीबोगरीब चोरी का खुलासा: महिलाओं की अंडरवियर पहनकर खिंचवाता था फोटो, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी इलाके में पुलिस ने एक 23 साल के आदमी को महिलाओं के अंडरवियर चुराने, उन्हें पहनने और फिर उस हालत में अपनी तस्वीरें लेने के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया है. यह मामला न सिर्फ अजीब है, बल्कि सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े करता है.

बेंगलुरु: भारत में अपराधों के तरीके लगातार चौंकाने वाले होते जा रहे हैं. कहीं घरेलू हिंसा तो कहीं रिश्तों से जुड़े सनसनीखेज मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है.
बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी इलाके में पुलिस ने एक 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, जिस पर महिलाओं की अंडरवियर चोरी करने, उन्हें पहनने और फिर उसी हालत में अपनी तस्वीरें लेने के गंभीर आरोप हैं. यह मामला न सिर्फ अजीब है, बल्कि सुरक्षा और निजता पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है.
कैसे हुआ मामले का खुलासा
पुलिस के मुताबिक, विद्यानगर इलाके में कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि उनके घरों की छतों और आंगनों में सूखने के लिए रखी महिलाओं की अंडरवियर बार-बार गायब हो रही हैं. यह क्षेत्र हेब्बगौड़ी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है. सूचना मिलने के बाद होयसला गश्ती दल ने मौके का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली.
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया आरोपी
जांच के दौरान पुलिस को संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दीं, जिसके बाद आरोपी की पहचान की गई. सीसीटीवी सबूतों के आधार पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी की पहचान और बरामदगी
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान केरल निवासी अमल एन अजी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 23 साल है. शुरुआती जांच में उसके मोबाइल फोन से कई ऐसी तस्वीरें बरामद हुईं, जिनमें वह कथित तौर पर महिलाओं के अंतर्वस्त्र पहने हुए नजर आ रहा है. इसके अलावा, उसके घर की तलाशी के दौरान महिलाओं की अंडरवियर का एक संग्रह भी बरामद किया गया.
किन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
हिब्बगोड़ी पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धाराओं 303(2), 329(4) और 79 के तहत स्व-प्रेरित मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
क्यों करता था ऐसी हरकत
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जांच एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि आरोपी आखिर इस तरह की हरकत क्यों कर रहा था. इसके पीछे उसका क्या मकसद था और क्या वह किसी मानसिक बीमारी या किसी खतरनाक सिंड्रोम से ग्रस्त है, इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.


