‘क्या हम अंदर जा सकते हैं?’: गुजरात के खेड़ा में शिष्टाचार के साथ लूट, 76 वर्षीय महिला को बांधकर 65 हजार लेकर फरार

गुजरात के खेड़ा ज़िले में हुई एक चोरी ने पुलिस को हैरान कर दिया है. महिला के मुताबिक, चोरों ने शांति से पूछा कि क्या वे उसे बांध सकते हैं. फिर उन्होंने दुपट्टे से उसके हाथ-पैर बांध दिए, न शोर, न मारपीट बस घर की अच्छी तरह तलाशी ली और 65,000 रुपये लेकर फरार हो गए.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

अहमदाबाद: गुजरात के खेड़ा जिले के सेवालिया गांव में हुई एक चोरी की घटना ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है. देर रात चार लुटेरे एक 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला के घर में दाखिल हुए, लेकिन उनका तरीका बेहद असामान्य था. न शोर, न मारपीट बल्कि विनम्र भाषा, शांत व्यवहार और 'सहयोग' की मांग के साथ वारदात को अंजाम दिया गया.

घटना 10 जनवरी की रात करीब 11 बजे गाल्तेश्वर तालुका के एसीसी कंपनी परिसर के पास स्थित एमडी बंगलो सोसाइटी की है. बुजुर्ग महिला घर में चौकीदार के साथ अकेली रहती थीं. अगली सुबह उन्होंने सेवालिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

नींद से जगाकर कहा 'शोर मत कीजिए'

एफआईआर के मुताबिक, महिला खाना खाकर बिस्तर पर जाने ही वाली थीं, तभी एक व्यक्ति ने उन्हें जगा दिया. आंख खुलते ही उन्होंने देखा कि दो लोग उनके सिरहाने और दो उनके पैरों की ओर बैठे हैं. उनमें से एक ने उनका मुंह ढकते हुए विनम्रता से कहा कि वे शोर न करें.

क्या हम आपको बांध सकते हैं?

महिला के अनुसार, लुटेरों ने बेहद शांति से पूछा कि क्या वे उन्हें बांध सकते हैं. इसके बाद उनके दुपट्टे से हाथ-पैर बांध दिए गए. पूरी घटना में न कोई धमकी थी, न हड़बड़ी बस योजनाबद्ध तरीके से पूछताछ और तलाशी.

नकदी और गहनों के बारे में पूछताछ

लुटेरों ने महिला से कीमती सामान के बारे में पूछा. डर के कारण उन्होंने उस दराज की ओर इशारा किया, जिसमें अलमारी की चाबियां और रोजमर्रा के खर्च के लिए रखे 15,000 रुपये थे. जब गहनों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पहले इनकार किया, लेकिन उंगली में पहनी सोने की अंगूठी दिखते ही उन्होंने खुद उतारकर दे दी.

जाने से पहले ढीली कर दी रस्सी

लुटेरे अलमारियों और दराजों की तलाशी लेते रहे, लेकिन और कुछ नहीं मिला. जाने से पहले उन्होंने हाथ बांधने वाला कपड़ा ढीला कर दिया और कहा कि वे बाहर निकलने के बाद पैरों की रस्सी खुद खोल लें. महिला को कोई चोट नहीं आई और वह सुबह तक घर में ही रहीं.

65 हजार की लूट, CCTV खंगाल रही पुलिस

सुबह होने पर महिला ने चौकीदार को सूचना दी. टूटी मच्छरदानी और भोजन कक्ष की खुली खिड़की से प्रवेश का अंदेशा मिला. पुलिस के अनुसार, लुटेरे 15,000 रुपये नकद और करीब 4 ग्राम वजनी सोने की अंगूठी लेकर फरार हुए, जिसकी कुल कीमत लगभग 65,000 रुपये है. सेवालिया पुलिस ने घर में जबरन घुसने और चोरी का मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag