छांगुर बाबा केस में ED की ताबड़तोड़ रेड, 14 ठिकानों पर दबिश
ईडी ने छांगुर बाबा से जुड़े धर्मांतरण मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी के बलरामपुर और मुंबई में 14 ठिकानों पर छापेमारी की है. जांच एजेंसी की नजर 2 करोड़ रुपये के एक संदिग्ध ट्रांसफर पर है. ईडी की जांच के मुताबिक, आरोपी नवीन के बैंक खाते से लगभग 2 करोड़ रुपये की राशि शहजाद शेख नाम के व्यक्ति को ट्रांसफर की गई.

Chhangur Baba case: ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने गुरुवार को छांगुर बाबा से जुड़े कथित धर्मांतरण रैकेट की जांच के तहत यूपी के बलरामपुर और मुंबई में कुल 14 ठिकानों पर छापेमारी की. ये कार्रवाई सुबह 5 बजे शुरू हुई, जिसमें 12 ठिकाने बलरामपुर के उतरौला इलाके में और दो स्थान मुंबई के बांद्रा और माहिम में शामिल थे.
ईडी को शक है कि इस रैकेट में एक संदिग्ध 2 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है, जिसकी कड़ी जांच की जा रही है. यह मामला पहले से ही यूपी एटीएस की कार्रवाई की जद में है. लेकिन अब ईडी ने इसके वित्तीय पहलू की जांच का जिम्मा संभाल लिया है.
2 करोड़ रुपये के ट्रांसफर पर ईडी की नजर
ईडी की जांच के मुताबिक, आरोपी नवीन के बैंक खाते से लगभग 2 करोड़ रुपये की राशि शहजाद शेख नाम के व्यक्ति को ट्रांसफर की गई. इसी ट्रांजैक्शन को संदिग्ध मानते हुए ईडी ने कार्रवाई का दायरा बढ़ाया है. शहजाद शेख के मुंबई स्थित दोनों आवासों बांद्रा और रिज़वी हाइट्स (माहिम) पर छापेमारी की गई है.
शहजाद शेख से पूछताछ जारी
ईडी अधिकारियों के अनुसार, जब छापेमारी की गई, उस वक्त शहजाद शेख अपने बांद्रा स्थित घर पर मौजूद था, और एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही है. एजेंसी इस बात की तहकीकात कर रही है कि आखिरकार यह बड़ी रकम किस उद्देश्य से ट्रांसफर की गई और इसमें किन-किन लोगों की भूमिका है.
पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं छांगुर बाबा और उनके साथी
इस केस में छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन को पहले ही धार्मिक रूपांतरण रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. उनके साथ-साथ नीतू उर्फ नसरीन और उनके पति नवीन को भी यूपी एटीएस ने इस केस में गिरफ्तार किया है. ईडी अब इस रैकेट में पैसों की आवाजाही की जांच कर रही है.
छांगुर बाबा पर आरोप
छांगुर बाबा पर धर्मांतरण के एक बड़े नेटवर्क को चलाने का आरोप है, जिसमें आर्थिक सहयोग और फंडिंग की भूमिका अहम मानी जा रही है. आरोप है कि इस नेटवर्क के ज़रिए कई लोगों का जबरन या लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया गया. ईडी अब इस केस के पीछे के फाइनेंशियल लिंक और पैसों के स्रोतों का पता लगाने में जुटी है.
सूत्रों के मुताबिक, ईडी की यह कार्रवाई शुरुआती स्तर की है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं. शहजाद शेख से लगातार पूछताछ की जा रही है और अगर ट्रांसफर की गई रकम को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो आगे कानूनी कार्रवाई संभव है.


