NDA के CM फेस होंगे नीतीश कुमार, मेरे विधायक देंगे समर्थन, चिराग पासवान का खुला ऐलान
चिराग पासवान ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के मुख्यमंत्री पद का चेहरा केवल नीतीश कुमार होंगे और उनकी पार्टी के सभी विधायक उनके नेतृत्व का समर्थन करेंगे.

बिहार: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के मुख्यमंत्री पद का चेहरा केवल नीतीश कुमार होंगे और उनकी पार्टी के सभी विधायक उनके नेतृत्व का समर्थन करेंगे.
गठबंधन पर क्या बोले चिराग पासवान?
चिराग पासवान ने कहा कि 2020 के चुनाव में जब वह अकेले मैदान में उतरे थे, तब भी एनडीए की सरकार बनी थी. इस बार गठबंधन पहले से कहीं अधिक मजबूत है. उनके अनुसार, यह पांच दलों का स्ट्रॉन्ग विनिंग कॉम्बिनेशन साबित होगा.
महागठबंधन पर निशाना साधते हुए चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने तेजस्वी पर आरोप लगाया कि वह वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम समुदाय को गुमराह कर रहे हैं. पासवान ने कहा कि यह बिल केंद्र सरकार द्वारा पारित किया गया है. इसलिए इसे फाड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर महागठबंधन सचमुच अल्पसंख्यकों की परवाह करता है तो उन्होंने अपने दलों में मुस्लिम समाज को पर्याप्त प्रतिनिधित्व क्यों नहीं दिया?
चिराग पासवान ने तीखे लहजे में कहा कि तेजस्वी यादव के परिवार के अलावा कोई दूसरा यादव मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता? उपमुख्यमंत्री की घोषणा करते समय किसी मुस्लिम चेहरे को क्यों नहीं जोड़ा गया? उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस बात पर जोर देगी कि आगे मुस्लिम समुदाय को भी उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिले.
कर्पूरी ठाकुर को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
चिराग पासवान ने कर्पूरी ठाकुर को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ‘जननायक’ कर्पूरी ठाकुर के नाम और विरासत को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, जो उन सभी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है जिन्होंने कर्पूरी साहब के विचारों को आत्मसात किया है.
नीतीश कुमार के चरण छूने पर उठे सवालों के जवाब में चिराग ने कहा कि यह उनके संस्कार और सम्मान का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि उम्र और अनुभव में नीतीश उनसे बड़े हैं इसलिए वह उन्हें गुरु समान मानते हैं. साथ ही, उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनका लक्ष्य 2030 में मुख्यमंत्री बनने का है, क्योंकि उनका सिद्धांत हमेशा बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट पर आधारित रहा है.
अपने निवास को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद वे अपने सुनहरी बाग आवास में वापस शिफ्ट हो जाएंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार एनडीए की एकजुटता और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार एक बार फिर प्रगति की दिशा में आगे बढ़ेगा.


