score Card

जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से मची भारी तबाही, भूस्खलन और बाढ़ से आम जीवन अस्त-व्यस्त

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश और बादल फटने से भारी तबाही मची है. इस आपदा में तीन लोगों की जान चली गई और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिया है, लेकिन मुश्किल हालात बचाव कार्य को चुनौती दे रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Cloudburst in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में हाल ही में हुई भारी बारिश और बादल फटने के कारण भयंकर तबाही मच गई है. इस प्राकृतिक आपदा में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो भाई भी शामिल हैं. बारिश और भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर यातायात बाधित हो गया, जिससे लोग परेशान हो गए. "रामबन के सेरी बागना गांव में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई," अधिकारियों ने बताया. इसके अलावा, धरम कुंड गांव में बाढ़ से करीब 40 घरों को नुकसान हुआ. प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन मौसम की खराबी और दुर्गम इलाकों के कारण बचाव कार्य में चुनौतियां आ रही हैं. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्थिति का आकलन करने के लिए बैठक बुलाई, और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राहत कार्य में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन की सराहना की है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag