score Card

डीजल की जगह पानी! CM मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियां अचानक हुईं बंद

CM मोहन यादव के रतलाम दौरे से पहले गुरुवार शाम रतलाम जा रही CM के काफिले की 19 गाड़ियां अचानक से एक-एक कर के बंद हो गई. जिससे चालकों का गाड़ियों से उतरकर धक्का लगाना पड़ गया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले से गुरुवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जब उनके काफिले की 19 गाड़ियां रतलाम में अचानक बंद हो गईं. जांच में पता चला कि इन गाड़ियों में डीजल की जगह पानी मिला हुआ ईंधन भरा गया था. यह घटना रतलाम के डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोलियम के फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर हुई. जिसे प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है. इस मामले ने न केवल प्रशासन में हड़कंप मचा दिया. बल्कि ईंधन की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए.

क्या हुआ था घटनाक्रम?

मुख्यमंत्री मोहन यादव रतलाम में आयोजित ‘रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लायमेंट कॉन्क्लेव (MP RISE 2025)’ में शामिल होने के लिए इंदौर से रतलाम जा रहे थे. उनके काफिले में शामिल 19 इनोवा गाड़ियां गुरुवार रात करीब 10 बजे डोसीगांव के पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने रुकीं. प्रत्येक गाड़ी में लगभग 20 लीटर डीजल भरा गया. लेकिन कुछ ही दूरी तय करने के बाद एक-एक कर सभी गाड़ियां बंद होने लगीं. स्थिति ऐसी हो गई कि गाड़ियों को धक्का देकर सड़क किनारे खड़ा करना पड़ा. एक ट्रक चालक जिसने उसी पेट्रोल पंप से 200 लीटर डीजल भरा था. उसका ट्रक भी कुछ दूरी पर बंद हो गया.

जांच में चौंकाने वाला खुलासा

घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आनंद गोरे और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. गाड़ियों के ईंधन टैंक की जांच में पाया गया कि 20 लीटर डीजल में से लगभग 10 लीटर पानी था. भारत पेट्रोलियम के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीधर ने प्रारंभिक जांच में दावा किया कि भारी बारिश के कारण टैंक में पानी का रिसाव हुआ होगा. हालांकि, प्रशासन ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए पेट्रोल पंप को सील कर दिया और ईंधन के नमूने जांच के लिए भेजे.

प्रशासन की कार्रवाई

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कोई बाधा न आए. इसके लिए प्रशासन ने तुरंत इंदौर से नई गाड़ियों की व्यवस्था की. रतलाम में शुक्रवार को आयोजित MP RISE कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री निर्धारित समय पर पहुंचे और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. प्रशासन ने मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं. जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि यह लापरवाही जानबूझकर की गई या तकनीकी खामी थी.

ईंधन गुणवत्ता पर सवाल

इस घटना ने पेट्रोल पंपों पर ईंधन की गुणवत्ता जांच के इंतजामों पर सवाल उठाए हैं. अगर मुख्यमंत्री के काफिले को मिलावटी डीजल मिल सकता है. तो आम जनता की स्थिति क्या होगी? कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने तंज कसते हुए कहा “जब सीएम का यह हाल है, तो डबल इंजन सरकार में आम जनता की गाड़ी कैसे चलेगी?

calender
27 June 2025, 06:23 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag