दिल्ली को मिलेगी शुद्ध हवा, सीएम ने पेश की प्रदूषण नियंत्रण की नई योजना
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि ‘शुद्ध हवा सबका अधिकार-प्रदूषण पर जोरदार प्रहार’ योजना के तहत दिल्ली सरकार इस वर्ष 70 लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य लेकर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत करने जा रही है.

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को ‘वायु प्रदूषण शमन योजना 2025’ की शुरुआत की. इस योजना का उद्देश्य राजधानी में वायु गुणवत्ता में सुधार लाना है. योजना के तहत 2,300 इलेक्ट्रिक ऑटो मेट्रो स्टेशनों पर तैनात किए जाएंगे, जबकि 13 प्रमुख प्रदूषण प्रभावित क्षेत्रों में मिस्ट स्प्रेयर लगाए जाएंगे. इसके अतिरिक्त, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUCC) जारी करने वाले केंद्रों का हर छह महीने में ऑडिट किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके.
स्वस्थ दिल्ली बनाना सरकार की प्राथमिकता
सीएम ने कहा कि एक स्वच्छ और स्वस्थ दिल्ली बनाना सरकार की प्राथमिकता है, क्योंकि खराब हवा सीधे नागरिकों के स्वास्थ्य को प्रभावित करती है. उन्होंने बताया कि ‘शुद्ध हवा सबका अधिकार-प्रदूषण पर जोरदार प्रहार’ अभियान के तहत 70 लाख पौधे लगाए जाएंगे. यह वृक्षारोपण ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल का हिस्सा होगा, जिसकी शुरुआत पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी. इस पहल में पर्यावरण संरक्षण के साथ मातृ सम्मान का संदेश भी जुड़ा है.
रेखा गुप्ता ने कहा कि निर्माण स्थलों पर भी सख्ती बरती जाएगी. 500 वर्ग मीटर से बड़े सभी निर्माण स्थलों को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य होगा. साथ ही, राजधानी में ट्रैफिक भीड़ को कम करने के लिए स्मार्ट इंटेलिजेंट ट्रैफिक सिस्टम लागू किया जाएगा.
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta says, "From November 1, 2025, any vehicle that comes to Delhi will have to be a BS6, CNG, or EV commercial vehicle. Together, we can deal with the big problem of pollution in Delhi...We will install ANPR- Automatic Number Plate Registration… pic.twitter.com/tpWZRov70i
— ANI (@ANI) June 3, 2025
नागरिकों को स्वस्थ जीवन देने की दिशा
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि 1 नवंबर से दिल्ली में केवल BS-VI मानक वाले वाहन, इलेक्ट्रिक वाहन और CNG वाहन ही प्रवेश कर पाएंगे. इस निर्णय का उद्देश्य डीजल और पुराने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकना है. इस व्यापक योजना का उद्देश्य केवल वायु गुणवत्ता सुधारना ही नहीं, बल्कि नागरिकों को एक स्वस्थ जीवन देने की दिशा में ठोस कदम उठाना है.


