'सपा के गुंडे, कुत्ते की दुम..' अयोध्या में समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे सीएम योगी
CM Yogi Adityanath: अयोध्या के मिल्कीपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और उसके प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है. दरअसल अखिलेश यादव ने बीते दिनों बिना नाम लिए सीएम योगी पर हमला किया था. 'जिसमें उन्होंने कहा था कि मठाधीश और माफिया में बहुत फर्क नहीं होता है.
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में कारसेवकों पर गोलियां चलीं. उनके हाथ राम भक्तों के खून से रंगे हैं. उनको विवादित ढांचा प्यारा था, मगर उसे राम भक्तों ने नेस्तनाबूद कर दिया. अगर सपा का सारा कच्चा-चिट्ठा सामने आ जाए तो यह मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे.सीएम योगी ने यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने सपा के प्रमुख अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जितने अपराध में लिप्त माफिया हैं सब इनके चचा जान थे. माफिया के आगे नाक रगड़ने वाले आज साधु-संतों को माफिया कहते हैं.
दरअसल अखिलेश यादव ने बीते दिनों बिना नाम लिए सीएम योगी पर हमला किया था. 'जिसमें उन्होंने कहा था कि मठाधीश और माफिया में बहुत फर्क नहीं होता है.' उनके इसी बयान का आज सीएम योगी ने पलटवार किया है.
'जैसे कुत्ते की दुम सीधी नहीं हो सकती, वैसे ही सपा के..'
श्री अयोध्या जी के मिल्कीपुर में ₹1,000 करोड़ से अधिक की 83 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास हेतु आयोजित कार्यक्रम में... https://t.co/quM2o9GXVt
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 19, 2024
'साल 2017 के पहले सपा सरकार एक बैरियर थी'
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूपी देश के विकास का ग्रोथ इंजन है. साल 2017 के पहले सपा सरकार एक बैरियर थी. 2017 के पहले गरीबों का भोजन सपा के गुंडे ले जाते थे, जितने भी माफिया हैं, वह सब सपा से जुड़ा हुआ था, तब माफिया की सरकार चलती थी. बबुआ 10 साल सो कर उठता था और हिस्सा-बांटा करता था.
'.. परेशानी सपा मुखिया और पाकिस्तान दोनों को होती है'
वहीं सीएम योगी ने आगे कहा, 'समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान सपाई गरीब का भोजन लूटते था, जमीन कब्जा करते थे. जब इनपर कार्रवाई होती है तो इनका सरगना परेशान होगा ही. दीपोत्सव पर जब अयोध्या में दीप जलते हैं तो परेशानी सपा मुखिया और पाकिस्तान दोनों को होती है'.