12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या...दिल्ली के ली-मेरिडियन होटल में शख्स ने की खुदकुशी, इलाके में फैली सनसनी
दिल्ली के लाजपत नगर में स्थित ली-मेरिडियन होटल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने होटल की 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद होटल के स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली से एक दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. लाजपत नगर निवासी 50 वर्षीय परविंदर सिंह की ली-मेरिडियन होटल परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस घटना के बाद होटल में मौजूद लोगों और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
दोपहर में होटल पहुंचे, कुछ ही देर बाद हुई घटना
पुलिस और होटल प्रशासन ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया. होटल स्टाफ और सुरक्षा कर्मचारियों से प्राथमिक पूछताछ की गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के कारणों की पुष्टि की जा सके.
मानसिक स्थिति और कारणों को लेकर जांच जारी
बताया जा रहा है कि परविंदर सिंह पहले भी क्रिसमस के दौरान इसी होटल में ठहरे थे. हालांकि उनकी मानसिक स्थिति को लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि घटना के पीछे कोई व्यक्तिगत, पारिवारिक या अन्य कारण तो नहीं था.
CCTV फुटेज और गवाहों से पूछताछ
पुलिस होटल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. इसके साथ ही होटल के कर्मचारियों और मौजूद मेहमानों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि घटनाक्रम की पूरी कड़ी को समझा जा सके. फिलहाल किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि या बाहरी हस्तक्षेप के संकेत नहीं मिले हैं.
प्रमुख होटल में हुई घटना से बढ़ी चिंता
ली-मेरिडियन होटल दिल्ली के प्रमुख और व्यस्त इलाकों में से एक में स्थित है, जहां देश-विदेश से लोग ठहरने आते हैं. इस घटना के बाद होटल प्रबंधन और स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है. पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.
परिवार से संपर्क कर जुटाई जा रही जानकारी
पुलिस परविंदर सिंह के परिवार और परिचितों से भी बातचीत कर रही है, ताकि उनकी जीवन परिस्थितियों और हालिया गतिविधियों की जानकारी मिल सके. अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर कोई निष्कर्ष निकाला जाएगा.
(नोट:- अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)


