score Card

दिल्ली के सीलमपुर में बड़ा हादसा! भरभराकर गिरी चार मंजिला बिल्डिंग, 2 की मौत

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में एक चार मंजिला जर्जर इमारत अचानक ढह गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ को मलबे से सुरक्षित निकाला गया. संकरी गलियों के बीच एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi building collapse: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर स्थित जनता मजदूर कॉलोनी की गली नंबर-5 में शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे चार मंजिला जर्जर इमारत भरभरा कर ढह गई. हादसे के वक्त इमारत में कई लोग मौजूद थे. मलबे से आठ लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो लोगों की मौत हो गई. अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. संकरी गलियों और घनी आबादी के चलते राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों की मदद से एनडीआरएफ की टीम तेजी से रेस्क्यू कर रही है. यह मकान करीब 15 साल पुराना था और लगभग 35 गज में बना था, जिसमें दो परिवार रहते थे. सांसद मनोज तिवारी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा, "गली बहुत संकरी है, जिससे बचाव में मुश्किल हो रही है, लेकिन प्रयास जारी हैं."

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag