Delhi-NCR Rain: दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश, गर्मी और उमस से लोगों को मिली राहत
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई और उमस से राहत मिली. बारिश ने शहर में ठंडी हवाओं का अहसास दिलाया, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ऐसे मौसम की उम्मीद जताई जा रही है, जिसमें हल्की बारिश और ठंडी हवाएं बनी रहेंगी.

Delhi NCR Weather: दिल्ली और नोएडा में बुधवार सुबह बारिश शुरू हो गई. बारिश इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में सड़कें पानी से भर गईं. इस वजह से कई इलाकों में जाम लग गया. ऑफिस जा रहे लोग और जरूरी काम से निकले लोग ट्रैफिक में फंस गए. कई जगहों पर जलभराव होने से पैदल चलने वालों और गाड़ियों दोनों को ही दिक्कत का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई
मायापुरी समेत कई इलाकों में ट्रैफिक जाम
बारिश के दौरान मायापुरी के रेड लाइट सिग्नल पर करीब 20 मिनट तक गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं. लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए ट्रैफिक पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद संबंधित इलाके के ट्रैफिक इंस्पेक्टर को तुरंत अलर्ट किया गया ताकि स्थिति को संभाला जा सके. राजधानी के अन्य इलाकों में भी जाम की खबरें सामने आई हैं.
अधिकतम तापमान 33 डिग्री और नमी का स्तर 92%
मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं सुबह 8:30 बजे तक हवा में नमी का स्तर 92% तक पहुंच गया था, जिससे उमस काफी ज्यादा महसूस हुई. हालांकि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 69 रहा, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.
यमुना का जलस्तर बढ़ा, खतरे की घंटी
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर अब डराने वाला रूप लेने लगा है. मंगलवार रात 9 बजे पुराने रेलवे ब्रिज (ORB) पर यमुना का पानी 204.56 मीटर तक पहुंच गया. सुबह 9 बजे यह स्तर 204.58 मीटर था, जो कि चेतावनी के स्तर से ऊपर है. यह स्थिति अगर बनी रही तो बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है.
जल आयोग ने जारी की चेतावनी
केंद्रीय जल आयोग ने बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार, यमुना का जलस्तर 205.36 मीटर तक पहुंच सकता है, जो खतरे की सीमा को पार कर जाएगा. ऐसे में प्रशासन को अलर्ट रहने और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. नदी किनारे रहने वाले लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की तैयारी की जा रही है.


