score Card

Delhi Traffic Advisory: 5 अगस्त को दिल्ली के कई रूट बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

मंगलवार 5 अगस्त, को दिल्ली के कुछ प्रमुख इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रहेगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजघाट, दिल्ली गेट, बहादुर शाह जफर मार्ग समेत कई मार्गों पर सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू करने की घोषणा की है. यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi Traffic Advisory: दिल्लीवासियों को मंगलवार सुबह कुछ चुनिंदा मार्गों पर ट्रैफिक जाम और मार्ग परिवर्तन का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 5 अगस्त को मध्य दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों जैसे राजघाट और दिल्ली गेट के आसपास ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन की घोषणा की है.

पुलिस ने यह एडवाइजरी विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जारी की है. सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक राजधानी के प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वह इन रास्तों से बचें और वैकल्पिक मार्ग अपनाएं.

किन-किन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन?

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, W-पॉइंट, A-पॉइंट ITO चौक, बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, राजघाट क्रॉसिंग, एमजीएम और आईपी मार्ग पर दोनों कैरिजवे और सर्विस रोड पर यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा. इन रास्तों पर सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक दोनों ओर से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा.

पार्किंग पर भी रहेगा प्रतिबंध

पुलिस ने जानकारी दी कि बहादुर शाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग और रिंग रोड (शांति वन से राजघाट होते हुए आईपी फ्लाईओवर तक) पर किसी भी प्रकार की पार्किंग की अनुमति नहीं होगी. पुलिस ने चेतावनी दी है कि, इन सड़कों पर खड़े वाहनों को टो किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

यात्रियों से की गई ये अपील

ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे संयम बनाए रखें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और तैनात ट्रैफिक कर्मियों के निर्देशों का पालन करें. साथ ही यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों के प्रयोग की सलाह भी दी गई है ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके.

गौरतलब है कि इससे पहले सरिता विहार फ्लाईओवर (बदरपुर से आश्रम दिशा) पर मरम्मत कार्य के कारण 25 जुलाई से 8 अगस्त तक आधा मार्ग बंद किया गया है. हालांकि फ्लाईओवर का दूसरा हिस्सा आंशिक ट्रैफिक के लिए चालू रहेगा.

calender
05 August 2025, 08:59 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag