दिल्लीवासियों सावधान! भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया, जिसमें भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई. बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. आईएमडी ने रविवार को भी इसी तरह की स्थिति की संभावना जताई है. तापमान सामान्य से थोड़ा कम रहा और वायु गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में दर्ज की गई.

Delhi Red Alert Rain : शनिवार शाम भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया. विभाग ने 5:11 बजे यह चेतावनी दी, जो रात 8:11 बजे तक प्रभावी रही. चेतावनी में कहा गया कि दिल्ली में भारी बारिश, बिजली कड़कने और गरज के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. लोगों को घरों में रहने और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि भारी बारिश से आवाजाही और दैनिक जीवन प्रभावित हो सकता है.
कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना
बारिश के बाद जलभराव और ट्रैफिक जाम
शनिवार दोपहर को ही दिल्ली और एनसीआर, विशेषकर नोएडा, में बारिश शुरू हो गई थी, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया. इससे ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई और जाम की स्थिति बन गई. सफदरजंग, जो कि शहर का मुख्य वेदर स्टेशन है, वहां 5:30 बजे तक 24.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं लोधी रोड पर 27 मिमी और पालम में 16.5 मिमी वर्षा दर्ज हुई.
रविवार को भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
आईएमडी ने रविवार को भी दिल्ली में मध्यम से भारी बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना जताई है. सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अनुसार, शनिवार को उन्हें जलभराव की करीब 10 शिकायतें मिलीं, जिन्हें एक घंटे के भीतर हल कर लिया गया.
तापमान और वायु गुणवत्ता का हाल
शनिवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 0.3 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम है. शाम 5:30 बजे तक आर्द्रता 76% रिकॉर्ड की गई, जिससे उमस बनी रही.
वायु गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में
शहर की वायु गुणवत्ता शाम 6 बजे तक “संतोषजनक” श्रेणी में रही, और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 93 दर्ज किया गया.


