score Card

श्रावणी मेले में कहर बनकर टूटी बिजली, DJ वाहन से टकराया हाईटेंशन तार, 5 कांवरियों की मौत

बिहार के भागलपुर जिले से श्रावणी मेले के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रविवार देर रात करीब 12:05 बजे एक DJ वाहन हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे उसमें सवार पांच कांवरियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बिहार के भागलपुर जिले में श्रावणी मेले के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. रविवार देर रात करीब 12:05 बजे एक DJ वाहन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसमें सवार पांच कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है.

हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालु गंगा जल लेकर सुल्तानगंज से जयेष्ठगौर नाथस्थान की ओर जा रहे थे. जिस वाहन पर DJ सिस्टम लगा था, वह रास्ते में कीचड़ में फंस गया था और जैसे ही ड्राइवर ने वाहन को निकाला, ऊपर लगे साउंड सिस्टम हाईटेंशन तार से टकरा गए. इससे गाड़ी में करंट फैल गया और वह सड़क किनारे नाले में पलट गई.

9 लोग थे वाहन में सवार

हादसे के समय DJ वाहन पर कुल 9 लोग सवार थे, जबकि दर्जनों कांवरिये उसके साथ पैदल यात्रा कर रहे थे. सभी लोग सावन माह के अंतिम सोमवार को पूजा-अर्चना के लिए निकल रहे थे. वाहन जैसे ही एक जगह पहुंचा, वहां वह कीचड़ में फंस गया. ड्राइवर ने जैसे-तैसे वाहन को बाहर निकाला, तभी ऊपर लगे साउंड सिस्टम लो-हैंगिंग हाईटेंशन तार से टकरा गए.

SSP ने दी जानकारी

भागलपुर के एसएसपी हृद्यकांत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक DJ वाहन विद्युत तार की चपेट में आने के बाद पलट गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि घटना के बाद एसडीपीओ (कानून व्यवस्था) मौके पर डेरा डाले हुए हैं और पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है.

चश्मदीदों ने बताया हादसे का मंजर

वहीं, मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि वाहन जैसे ही कीचड़ से निकला, ऊपर लगा DJ सिस्टम तार से टकरा गया और देखते ही देखते करंट पूरे वाहन में फैल गया. वाहन पलटकर सड़क किनारे नाले में जा गिरा, जिससे पांच लोगों की जान चली गई.

पूरे इलाके में पसरा मातम

इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिए हैं और घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है.

calender
04 August 2025, 11:03 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag