score Card

दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम ने ली करवट, चली धूल भरी आंधी

दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में आज शाम को मौसम ने करवट ली है. कई जगहों पर तेज हवाएं चलीं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तेज हवाओं के कारण फसलें और कमजोर निर्माण ढांचे क्षतिग्रस्त हो सकते हैं, ऐसे में लोगों को घरों में ही रहने और आवश्यकता न होने पर यात्रा टालने की सलाह दी गई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भीषण गर्मी के कई दिनों बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार शाम मौसम ने करवट ली. दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चली, जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को कुछ राहत मिली. मौसम विभाग ने बताया कि यह प्रभाव रात 9 बजे तक बना रह सकता है.

मौसम विभाग की चेतावनी 

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तेज हवाएं खेतों में खड़ी फसलों और कमजोर निर्माण ढांचे को नुकसान पहुंचा सकती हैं. ऐसे में लोगों को बाहर निकलने से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है. विभाग ने यह भी कहा कि आंधी के दौरान पेड़ों के नीचे खड़े होने, कंक्रीट की दीवारों के पास खड़े होने या बिजली से जुड़े उपकरणों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. साथ ही, पानी के स्रोतों से भी दूर रहने की हिदायत दी गई है.

तेज हवाओं के चलते धूल और मलबा उड़ा, जिससे कई इलाकों में दृश्यता प्रभावित हुई और गाड़ियाँ, इमारतें आंशिक रूप से धूल से ढक गईं. दिल्ली के लोधी गार्डन समेत कई स्थानों पर पेड़ों की टहनियाँ टूटकर गिर गईं. दिल्ली गेट इलाके में एक पेड़ गिरने से एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई.

 दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी

इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई और लोगों को लू से राहत मिली. गौरतलब है कि सोमवार को राजधानी में तापमान पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं बुधवार को पिछले तीन वर्षों की सबसे गर्म रात दर्ज की गई, जब न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा.

Topics

calender
11 April 2025, 07:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag