score Card

बदला लेने के लिए की गई ई-रिक्शा चालक की हत्या, घटना के बाद फरार हुए आरोपी...अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर संदिग्धों की पहचान की गई और उन्हें उत्तर प्रदेश के अमरोहा और दिल्ली के खजूरी चौक इलाके से ढूंढ निकाला गया. उन्होंने बताया कि इसके बाद छापेमारी कर उन्हें पकड़ लिया गया. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली में एक नाबालिग को कथित तौर पर धमकाने और उसके साथ मारपीट करने के प्रतिशोध में 22 वर्षीय ई-रिक्शा चालक की हत्या की गई. पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में 17 वर्षीय नाबालिग समेत चार लोगों को पकड़ा गया है.

पुलिस के अनुसार, तीन फरवरी को मूंगा नगर में एक शव पड़े होने की जानकारी मिली थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान न्यू मुस्तफाबाद के रहने‍ वाले भोला के रूप में हुई है, जो पेशे से ई-रिक्शा चालक था. अपराध व फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया.” उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

दिल्ली से यूपी तक की गई छापेमारी

अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर संदिग्धों की पहचान की गई और उन्हें उत्तर प्रदेश के अमरोहा और दिल्ली के खजूरी चौक इलाके से ढूंढ निकाला गया. उन्होंने बताया कि इसके बाद छापेमारी कर उन्हें पकड़ लिया गया. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया.

बड़े भाई के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश

अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि भोला ने नाबालिग आरोपी को बार-बार धमकाया और उसके साथ मारपीट की थी. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान मोहम्मद साहिल उर्फ ​​लकी (19), शाहनवाज उर्फ ​​समीर (20) और मोहम्मद अली नूरी उर्फ ​​यूसुफ (20) और 17 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई है.

अधिकारी ने बताया कि भोला के व्यवहार से परेशान होकर नाबालिग ने अपने बड़े भाई मोहम्मद अली नूरी और उसके साथियों के साथ मिलकर हमले की योजना बनाई. तीन फरवरी की शाम को उन्होंने भोला की हत्या कर दी और फरार हो गए.”

जांच जारी है...

पुलिस ने बताया कि अपराध के दौरान आरोपी द्वारा पहने गए कपड़े बरामद कर लिए गए हैं और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार का पता लगाने तथा उसे बरामद करने के प्रयास जारी हैं. अधिकारी के मुताबिक, मामले की जांच जारी है.

calender
13 February 2025, 07:39 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag