Anand Vihar से सहरसा जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस में विस्फोट...मची भगदड़, कई यात्री घायल
बस्ती के पास आनंद विहार-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस में धमाके से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रोक दी और डर के कारण उतरकर भागने लगे. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यात्रियों को शांत किया. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार धमाका पटाखे से हुआ हो सकता है. वहीं, रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव भी मिला है, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. जीआरपी मामले की जांच कर रही है.

Fire In Anand Vihar-Saharsa Amrit Bharat Express : बुधवार भोर करीब 2:45 बजे आनंद विहार से सहरसा जा रही 15558 डाउन अमृत भारत एक्सप्रेस में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गौर रेलवे स्टेशन के पास ओवरब्रिज के नीचे ट्रेन में जोरदार धमाके की आवाज आई. यात्रियों ने तुरंत चेन खींचकर ट्रेन रोक दी और बोगियों से उतरकर इधर-उधर भागने लगे. लोगों में दहशत इस कदर थी कि कुछ यात्री ट्रैक पर ही दौड़ने लगे.
स्थानीय पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पटाखे से हुआ विस्फोट?
स्थानीय चश्मदीदों और यात्रियों के मुताबिक, धमाका संभवतः किसी यात्री द्वारा लाए गए पटाखे के कारण हुआ, जो चलते समय विस्फोट कर गया. हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जीआरपी बस्ती के इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि धमाके की आवाज की सूचना मिली है और जांच जारी है.
रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
घटना के कुछ समय बाद गौर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर डाउन ट्रैक के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला. जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. संदेह है कि भगदड़ के दौरान युवक ट्रेन से गिरा हो सकता है, हालांकि जीआरपी ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
जांच जारी, सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. बिना जांच के पटाखे जैसे विस्फोटक सामान का ट्रेन में पहुंचना रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर चूक को दर्शाता है. फिलहाल जीआरपी मामले की गहनता से जांच कर रही है, और सीसीटीवी फुटेज व चश्मदीदों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


