केरल में बाढ़ से तबाही, वायनाड में भूस्खलन से 106 की मौत, केंद्र ने किया मुआवजे का ऐलान

kerala flood: केरल के वायनाड जिले में मेप्पडी के पास पहाड़ी इलाकों में आज (मंगलवार) तड़के भारी भूस्खलन हुआ है. जानकारी के मुताबिक, इसमें सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है. केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने कहा है कि फायरफोर्स और एनडीआरएफ टीमों को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है. साथ ही एनडीआरएफ की एक और टीम वायनाड पहुंच रही है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

kerala flood: केरल के वायनाड जिले में भारी बारिश का प्रकोप देखने को मिल रहा है. जिसके कारण भूस्खलन भी हुआ है. जिसमें अब तक 106 लोगों की मौत हो गई. जबकि 116 लोग घायल हुए हैं. मौत का यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.  इस भूस्खलन ने इलाके में भारी तबाही मचाई है. इसके अलावा, एक मेन पुल टूट जाने के कारण लगभग 400 परिवार अलग-थलग पड़ गए हैं, जिससे उनके पास मदद पहुंचाना मुश्किल हो गया है.

वायनाड जिले में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही थी, जिसके कारण जमीन खिसक गई और भूस्खलन हुआ. स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को संशोधित पूर्वानुमान में कहा कि केरल में 1 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहेगी. मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

भूस्खलन की घटना

बताया गया है कि चूरल माला टाउन में पुल के ढहने के बाद इस क्षेत्र में लगभग 400 परिवार फंसे हुए हैं. यह पुल मुंदक्कई में अट्टामाला तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता है, और इसके ढहने से बचाव कार्य में भारी बाधा आई है. कई लोग घायल हुए हैं, और कई वाहन बह गए हैं. बिजली आपूर्ति बंद होने के कारण लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

राहत कार्य जारी 

स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं. फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर और नावों का उपयोग किया जा रहा है. प्रशासन ने प्रभावित लोगों को अस्थायी राहत शिविरों में स्थानांतरित किया है, जहां उन्हें खाने-पीने की सामग्री और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

केंद्र ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे पर शोक व्यक्ति किया और मुख्यमंत्री विजयन से बात कर उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. साथ ही मोदी सरकार ने इस आपदा में मरने वाले लोगों के परिवारों के लिए 2 लाख और घायलों के लिए 50,000 रुपए मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार ने मुआवजे की राशि को बढ़ाने और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों का नक्शा तैयार करने का ऐलान करने की अपील की है.

 

मुख्यमंत्री का बयान

केरल के मुख्यमंत्री ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए एक विशेष टीम गठित की है और प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से पुनर्वास कार्य करने के निर्देश दिए हैं.

आपातकालीन नंबर जारी 

इस बीच घटना स्थल से जुड़ी कोई भी जानकारी देने के लिए दो आपातकालीन नंबर  9497900402, 0471 2721566 जारी किए गए हैं जिन पर 24 घंटे मदद मांगी जा सकती है.

calender
30 July 2024, 08:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो