केरल में बाढ़ से तबाही, वायनाड में भूस्खलन से 106 की मौत, केंद्र ने किया मुआवजे का ऐलान
kerala flood: केरल के वायनाड जिले में मेप्पडी के पास पहाड़ी इलाकों में आज (मंगलवार) तड़के भारी भूस्खलन हुआ है. जानकारी के मुताबिक, इसमें सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है. केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने कहा है कि फायरफोर्स और एनडीआरएफ टीमों को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है. साथ ही एनडीआरएफ की एक और टीम वायनाड पहुंच रही है.

kerala flood: केरल के वायनाड जिले में भारी बारिश का प्रकोप देखने को मिल रहा है. जिसके कारण भूस्खलन भी हुआ है. जिसमें अब तक 106 लोगों की मौत हो गई. जबकि 116 लोग घायल हुए हैं. मौत का यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस भूस्खलन ने इलाके में भारी तबाही मचाई है. इसके अलावा, एक मेन पुल टूट जाने के कारण लगभग 400 परिवार अलग-थलग पड़ गए हैं, जिससे उनके पास मदद पहुंचाना मुश्किल हो गया है.
वायनाड जिले में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही थी, जिसके कारण जमीन खिसक गई और भूस्खलन हुआ. स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को संशोधित पूर्वानुमान में कहा कि केरल में 1 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहेगी. मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
भूस्खलन की घटना
बताया गया है कि चूरल माला टाउन में पुल के ढहने के बाद इस क्षेत्र में लगभग 400 परिवार फंसे हुए हैं. यह पुल मुंदक्कई में अट्टामाला तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता है, और इसके ढहने से बचाव कार्य में भारी बाधा आई है. कई लोग घायल हुए हैं, और कई वाहन बह गए हैं. बिजली आपूर्ति बंद होने के कारण लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
राहत कार्य जारी
स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं. फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर और नावों का उपयोग किया जा रहा है. प्रशासन ने प्रभावित लोगों को अस्थायी राहत शिविरों में स्थानांतरित किया है, जहां उन्हें खाने-पीने की सामग्री और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
Wayanad landslides: PM Modi speaks to Kerala CM assures all possible help; announces Rs 2 lakh ex-gratia to kin of deceased
— ANI Digital (@ani_digital) July 30, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/wkOQwk816F#Wayanadandslides #Kerala #PMModi pic.twitter.com/5Qh8Z7L7Hx
केंद्र ने किया मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे पर शोक व्यक्ति किया और मुख्यमंत्री विजयन से बात कर उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. साथ ही मोदी सरकार ने इस आपदा में मरने वाले लोगों के परिवारों के लिए 2 लाख और घायलों के लिए 50,000 रुपए मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार ने मुआवजे की राशि को बढ़ाने और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों का नक्शा तैयार करने का ऐलान करने की अपील की है.
The devastation unfolding in Wayanad is heartbreaking. I have urged the Union government in Parliament to extend all possible support, including increased compensation and its immediate release to the bereaved families.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 30, 2024
Our country has witnessed an alarming rise in landslides in… pic.twitter.com/y4UzdfRAUe
मुख्यमंत्री का बयान
केरल के मुख्यमंत्री ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए एक विशेष टीम गठित की है और प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से पुनर्वास कार्य करने के निर्देश दिए हैं.
आपातकालीन नंबर जारी
इस बीच घटना स्थल से जुड़ी कोई भी जानकारी देने के लिए दो आपातकालीन नंबर 9497900402, 0471 2721566 जारी किए गए हैं जिन पर 24 घंटे मदद मांगी जा सकती है.