सहारनपुर में बारात के DJ को लेकर बवाल, दो पक्षों में मारपीट, चार घायल
यूपी के सहारनपुर में एक बारात के दौरान DJ बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते बात बढ़ गई और कहासुनी झगड़े में बदल गई.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नागल थाना क्षेत्र के गांव बोहडूपुर में एक बारात के दौरान DJ बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया. नितिन सैनी की बारात जैसे ही गांव की मुस्लिम बस्ती से गुजरी तो DJ की तेज आवाज को लेकर वहां के कुछ युवकों ने आपत्ति जताई. देखते ही देखते बात बढ़ गई और कहासुनी झगड़े में बदल गई. दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चल गए, जिसमें चार लोग घायल हो गए और मौके पर भगदड़ मच गई.
दोनों पक्षों के अलग-अलग दावे
बाराती पक्ष का आरोप है कि मुस्लिम पक्ष के युवकों ने जबरन DJ बंद कराने की कोशिश की और इसी दौरान उन पर हमला कर दिया गया. इस झगड़े में बाराती शेखर और निखिल घायल हुए हैं. वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि जब बारात मस्जिद के पास से गुजर रही थी, उस समय नमाज चल रही थी. उन्होंने सिर्फ DJ बंद करने का अनुरोध किया था, लेकिन बाराती पक्ष ने आपा खो दिया और गाली-गलौज करते हुए फहीम सहित उनके लोगों पर हमला कर दिया.
दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ओर के लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाते दिखाई दे रहे हैं.
पुलिस की कार्रवाई और जांच
घटना की जानकारी मिलते ही नागल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह हालात को काबू में किया. पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को नागल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उनकी तहरीरों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि सभी घायलों को सामान्य चोटें आई हैं. पुलिस ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के पांच-पांच से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.
जांच CCTV और गवाहों के बयान पर आधारित होगी
एसपी देहात ने कहा कि 1 नवंबर की रात को यह विवाद DJ की आवाज को लेकर हुआ था. दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली गई हैं और अब CCTV फुटेज व स्थानीय गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गांव में शांति है और पुलिस ने स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण बना रखा है.


