यूपी में आज शुरू हुआ मुफ्त राशन वितरण: 23 जिलों के राशनकार्ड धारकों को गेहूं-चावल के साथ मिलेगा ज्वार और बाजरा

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आज से मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. इस बार 23 जिलों के लाभार्थियों को सामान्य गेहूं और चावल के अलावा पौष्टिक मोटे अनाज ज्वार और बाजरा भी मुफ्त में दिया जाएगा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

उत्तर प्रदेश: प्रदेश में गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए राहत भरी खबर है. गुरुवार से राज्यभर में मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है. इस योजना के तहत सभी जिलों की कोटे की दुकानों पर पात्र कार्डधारकों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा.

सरकार ने इस बार राशन वितरण को लेकर कुछ जिलों में अलग व्यवस्था लागू की है. खास तौर पर 23 जिलों में अंत्योदय कार्डधारकों को सामान्य जिलों से अलग मात्रा में राशन दिया जाएगा, ताकि स्थानीय जरूरतों के अनुसार खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया जा सके.

इन 23 जिलों में लागू होगी विशेष राशन व्यवस्था

जिन 23 जिलों में राशन वितरण की अलग व्यवस्था की गई है, उनमें अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, अमरोहा, संभल, उन्नाव और बुलंदशहर शामिल हैं. इन जिलों में अंत्योदय कार्डधारकों को गेहूं और चावल के साथ मोटे अनाज का लाभ भी मिलेगा.

अंत्योदय कार्डधारकों को कितना मिलेगा राशन?

सरकारी व्यवस्था के अनुसार, इन 23 जिलों में प्रत्येक अंत्योदय कार्डधारक को

14 किलोग्राम गेहूं,

11 किलोग्राम चावल, और

10 किलोग्राम ज्वार-बाजरा मुफ्त में दिया जाएगा.

शेष जिलों में क्या रहेगी राशन की मात्रा?

प्रदेश के बाकी सभी जिलों में राशन वितरण की व्यवस्था अलग रखी गई है. यहां प्रत्येक पात्र कार्ड पर:-

14 किलोग्राम गेहूं और

21 किलोग्राम चावल निशुल्क वितरित किया जाएगा.

राशन लेने का तय समय

मुफ्त राशन वितरण के लिए समय भी निर्धारित कर दिया गया है. कार्डधारक सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक. कोटे की दुकानों से अपना राशन प्राप्त कर सकेंगे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag