अंधविश्वास का तांडव: लड़की को बताया काले जादू का शिकार, जमकर की पिटाई, सूचना पर पहुंची पुलिस, फिर...
ओडिशा के जाजपुर ज़िले में अंधविश्वास के चलते एक पुजारिन और उसकी सहयोगी ने दो किशोरियों की सार्वजनिक रूप से पिटाई कर दी. बीमार लड़की को काले जादू का शिकार बताकर मंदिर में छड़ी से पीटा गया. बचाव के लिए आई दूसरी लड़की भी हमले का शिकार हुई. ग्रामीणों ने दोनों को बचाया और पुलिस को सूचना दी. दोनों महिलाएं गिरफ्तार हो चुकी हैं और जांच जारी है.

Black magic in Odisha : ओडिशा के जाजपुर ज़िले के एक गांव में अंधविश्वास का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक किशोरी के बीमार पड़ने के बाद उसके परिवार ने उसे पहले एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन जब अस्पताल में कोई सुधार नहीं हुआ, तो परिजन उसे घर वापस ले आए. इसके बाद उन्होंने गांव के तारिणी मंदिर की पुजारिन से संपर्क किया.
टोने-टोटके को बताया बीमारी का कारण
मंदिर में लड़की की बुरी तरह पिटाई
पुजारिन गेडी देहुरी और उसकी सहयोगी तुलसी महाकुड ने मंदिर परिसर में लड़की को लकड़ी की छड़ी से पीटना शुरू कर दिया. उनका दावा था कि ऐसा करने से "भूत-प्रेत" और "काला जादू" दूर होगा. वहीं, पीड़िता मार खाने के बाद दर्द से चिल्लाते हुए सड़क पर भागी, लेकिन दोनों पुजारिन महिलाओं ने उसका पीछा कर सार्वजनिक रूप से पीटना जारी रखा.
बचाने आई दूसरी लड़की भी बनी शिकार
जब एक अन्य लड़की पीड़िता को बचाने पहुंची, तो आरोपित महिलाओं ने उसे भी पीट डाला. यह पूरी घटना गांववासियों के सामने घटी, जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया.
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
घटना के बाद ग्रामीणों ने दोनों लड़कियों को छुड़ाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. जेनापुर पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और पुजारिन गेडी देहुरी व उसकी सहयोगी तुलसी महाकुड को हिरासत में ले लिया.
पीड़ित लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
घायल लड़कियों को प्राथमिक उपचार के लिए धर्मशाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. पुलिस अधीक्षक यश प्रताप श्रीमाल ने बताया कि इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है. दोनों महिलाओं को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है.


