ग्रेटर नोएडा में गंजापन छिपाकर युवक ने रचाई शादी, विग उतरते ही सामने आई सच्चाई, फिर...

ग्रेटर नोएडा में शादी के नाम पर हुए धोखे का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि पति ने विग पहनकर शादी की और अपनी असलियत छिपाई. शादी के बाद उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना, ब्लैकमेलिंग और धमकियां झेलनी पड़ीं. पति और ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ दहेज, मारपीट और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

उत्तर प्रदेश : ग्रेटर नोएडा से सामने आया मामला एक सामान्य वैवाहिक रिश्ते की तरह शुरू हुआ, लेकिन इसके पीछे छिपा हुआ धोखा और मानसिक प्रताड़ना है. पीड़िता के अनुसार, उसने जिसे जीवनसाथी चुना, उसने अपनी सच्चाई छिपाई और विग का सहारा लेकर शादी की. शादी के फेरे पूरे होने के बाद ही उसे असलियत का पता चला, जिससे भरोसा टूट गया और रिश्ते बिखर गए.

विवाह के बाद बदल गया व्यवहार

आपको बता दें कि शादी के बाद पति का व्यवहार पूरी तरह बदल गया. पहले शालीन और समझदार दिखने वाला व्यक्ति अब आक्रामक और असंवेदनशील बन गया. सास-ससुर और अन्य परिजन भी पति के पक्ष में खड़े हो गए.विरोध करने पर ताने, धमकियां और अपमान लगातार जारी रहे. पीड़िता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया, उसे अलग-थलग रखा गया और छोटी-छोटी बातों पर अपमानित किया गया.

पीड़िता ने लगाया ब्लैकमेलिंग और वसूली का आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति ने उसके मोबाइल से निजी तस्वीरें खींचीं और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग की. विरोध करने पर उसे मारपीट का सामना करना पड़ा और घर से निकाल दिया गया. ससुराल के लोग भी इस उत्पीड़न में शामिल थे. पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसके गहने, लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के, जबरन छीन लिए गए.

पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस से की शिकायत
पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर बिसरख कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, धमकी, धोखाधड़ी और वसूली से जुड़े गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. जांच में मोबाइल फोन, तस्वीरें, कॉल डिटेल और कथित लेन-देन के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. शादी के बाद उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना, ब्लैकमेलिंग और धमकियां झेलनी पड़ीं. पति और ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ दहेज, मारपीट और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच पुलिस कर रही है.

पीड़िता न्याय की उम्मीद कर रही है और चाहती है कि दोषियों को सजा मिले, ताकि अन्य महिलाएं इस तरह के धोखे और प्रताड़ना का शिकार न बनें. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, मामले से जुड़े और तथ्य उजागर होने की संभावना है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag