अयोध्या के GST डिप्टी कमिश्नर ने शंकराचार्य के खिलाफ उठाया कदम, योगी-मोदी के लिए दिया पद से इस्तीफा

शंकराचार्य द्वारा सीएम योगी पर टिप्पणी के बाद जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने 2 पन्नों का इस्तीफा राजयपाल को भेज दिया है.

Sonee Srivastav

उत्तर प्रदेश: यूपी के अयोध्या में एक सरकारी अधिकारी ने बड़ा कदम उठाया है. जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने यह फैसला शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर की गई टिप्पणियों के विरोध में लिया. इस्तीफा दो पन्नों का है, जो उन्होंने राज्यपाल को भेजा.

प्रशांत सिंह के इस्तीफे की वजह 

प्रशांत सिंह ने अपने इस्तीफे में लिखा कि सीएम योगी लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए नेता हैं. उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. पिछले तीन दिनों से वे मानसिक रूप से बहुत आहत थे. उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश का नमक खाते हैं, जहां से वेतन मिलता है, उसी के नेतृत्व के साथ खड़े हैं. सरकारी कर्मचारी रोबोट नहीं होते, उनके दिल में भी भावनाएं होती है. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी का खुलकर समर्थन करते हैं.

प्रशांत कुमार सिंह 2023 से अयोध्या संभाग में राज्यकर विभाग (जीएसटी) के संभागीय उप आयुक्त यानी डिप्टी कमिश्नर के पद पर थे. इस्तीफा स्वीकार होने के बाद वे सामाजिक कार्यों में अपने निजी संसाधनों से योगदान देंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह फैसला किसी दबाव में नहीं, बल्कि अपनी इच्छा और आत्मसम्मान से लिया गया है.

सरकारी नियमों पर उनका नजरिया

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी नियमों से बंधे होते हैं, लेकिन वे चुपचाप अपमान नहीं सुन सकते. गजट में प्रकाशित कानून उनके लिए गीता और कुरान की तरह मार्गदर्शक है. यदि कोई फैसला संवैधानिक तरीके से लिया गया है, तो उसका समर्थन उनका कर्तव्य है. वे राष्ट्रभक्त हैं और सरकार के संवैधानिक निर्णयों का साथ देंगे.

सिटी मजिस्ट्रेट ने भी दिया इस्तीफा 

यह घटना उत्तर प्रदेश में शंकराचार्य विवाद के बीच आई है. इससे पहले बरेली के एक सिटी मजिस्ट्रेट ने भी इस्तीफा दिया था. प्रशांत सिंह का यह कदम प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में तेज चर्चा का विषय बन गया है. कई लोग इसे अधिकारी की भावनाओं और वफादारी का प्रतीक मान रहे हैं. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag