हरियाणा: 20 रुपये के लिए बेटे ने मां की कुल्हाड़ी से हत्या की
हरियाणा के नूंह जिले में एक नशेड़ी बेटे ने 20 रुपये न मिलने पर अपनी 56 वर्षीय मां की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. आरोपी जामशेद ने हत्या के बाद पूरी रात लाश के साथ घर में बिताई. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया है.

हरियाणा के नूंह जिले से दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है. यहां जैसिंहपुर गांव में एक 56 वर्षीय महिला की उसके ही बेटे ने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. यह सनसनीखेज वारदात शनिवार रात की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटा जामशेद नशे का आदी है और लंबे समय से चरस और अफीम जैसे मादक पदार्थों का सेवन कर रहा था.
पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह बेहद चौंकाने वाली है—सिर्फ 20 रुपये. जामशेद ने अपनी मां, रजिया, से 20 रुपये मांगे थे, लेकिन जब मां ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करके उसकी हत्या कर दी. रजिया की मौके पर ही मौत हो गई.
पूरी रात उसी घर में बिताई
घटना के बाद आरोपी ने घर से भागने की बजाय पूरी रात उसी घर में बिताई, जहां उसकी मां की लाश पड़ी हुई थी. पुलिस ने रविवार को इस मामले की जानकारी दी और बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
मृत्यु चार महीने पहले ही हुई
जांच में यह भी सामने आया है कि रजिया के पति मुबारक की भी मृत्यु चार महीने पहले ही हुई थी. परिवार पहले से ही मानसिक और आर्थिक रूप से कठिनाई झेल रहा था. मां की हत्या ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि जामशेद अक्सर नशे की हालत में रहता था और कई बार अपनी मां से झगड़ा करता था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में हत्या की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
समाज में बढ़ रहे नशे की लत
यह घटना समाज में बढ़ रहे नशे की लत और उसके खतरनाक प्रभावों को उजागर करती है. एक मां की जान महज 20 रुपये के लिए ले लेना इस बात का प्रतीक है कि नशा किस हद तक इंसान की सोचने-समझने की शक्ति को खत्म कर देता है. पुलिस ने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.


