उत्तराखंड के चमोली जिले में फटा बादल, 7 लोग लापता... सोशल मीडिया पर वायरल हुए तबाही के Video
उत्तराखंड के चमोली जिले में गुरुवार तड़के बादल फटने नंदानगर घाट क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही मच गई. कुंट्री लंगाफली वार्ड में कई मकान मलबे में दब गए, जिसमें सात लोग लापता बताए जा रहे हैं. SDRF और NDRF की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.

Uttarakhand cloudburst: उत्तराखंड के चमोली जिले में गुरुवार तड़के बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी. नंदानगर घाट क्षेत्र के कुंट्री लंगाफली वार्ड में कई मकान मलबे में दब गए, जिससे कम से कम सात लोग लापता हो गए. जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है.
जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार, मलबे में दबे सात लोगों में से दो को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि बाकी पांच की तलाश जारी है. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है.
VIDEO | Chamoli, Uttarakhand: Cloudburst in Nandanagar results in massive destruction. More details are awaited.#UttarakhandNews
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/m1IRuxXLsO— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2025
7 लोग लापता, मलबे में दब गए 6 मकान
चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने एएनआई को बताया, "बादल फटने से नंदानगर घाट क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. कुंट्री लंगाफली वार्ड में छह मकान मलबे में दब गए. सात लोग लापता हैं, जबकि दो को सुरक्षित निकाल लिया गया है. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और तहसील की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है."
VIDEO | Chamoli, Uttarakhand: Cloudburst in Nandanagar results in massive destruction. More details are awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/LMiM4SuTPQ
चमोली जिला आपदा प्रबंधन केंद्र ने बताया कि कुंट्री वार्ड में भूस्खलन और बादल फटने से आधा दर्जन से अधिक मकान मलबे में तबाह हो गए. कई दुकानें और सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है.
राहत कार्य में तेजी
प्रशासन ने कहा कि राहत दलों को प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए सड़कों को जेसीबी की मदद से खोला जा रहा है. डीएम तिवारी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि अगले 30 से 45 मिनट में राहत टीमें प्रभावित इलाकों तक पहुंच जाएंगी. राहत केंद्रों की पहचान कर ली गई है और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा."
VIDEO | Uttarakhand: Cloudburst in Chamoli's Nandanagar. DM Sandeep Tiwari says, "At least seven people are missing following heavy rainfall. At least 10-12 houses are said to be completely damaged... the number of damaged houses may increase. Some shops have been affected. SDRF,… pic.twitter.com/zgnNxgsYZX
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
बादल फटने के बाद नदियों के उफान और तबाही के दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इनमें इमारतों और सड़कों के नुकसान का साफ नजारा देखा जा सकता है.
#WATCH | Uttarakhand | Chamoli District Magistrate Sandeep Tiwari told ANI, "A cloudburst caused damage in the Nandanagar Ghat area of Chamoli district on Wednesday night. Six houses were buried under debris in the Kuntri Langafali ward of Nandanagar. The District Magistrate… pic.twitter.com/oNWiRwzxYw
— ANI (@ANI) September 18, 2025
पहले भी आपदा झेल चुका है नंदानगर
गौरतलब है कि अगस्त महीने में नंदानगर के कुछ हिस्सों में भूमि धंसाव से कई घरों में दरारें आ गई थीं. उस समय भी प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा था. इस बार बादल फटने से स्थिति और गंभीर हो गई है.
इस साल की मानसूनी तबाही से चमोली जिला सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है. पहले भी कई बार बादल फटने और फ्लैश फ्लड्स की घटनाएं यहाँ दर्ज हो चुकी हैं. केंद्र सरकार की अंतर-मंत्रालयी टीम जल्द ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल जिलों का दौरा कर आपदा से हुए नुकसान का आकलन करेगी.


