4 घंटे में FIR दर्ज करें... कर्नल सोफिया पर मंत्री विजय शाह के बयान पर हाईकोर्ट सख्त
मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया, जिस पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए 4 घंटे में FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. मंत्री ने माफी मांगी, लेकिन विपक्ष हमलावर है. कोर्ट ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए हैं और अगली सुनवाई सोमवार को तय की गई है.

मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह एक विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं, जिसके बाद राज्य के उच्च न्यायालय ने सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में मंत्री के दिए गए बयान पर स्वतः संज्ञान लेते हुए विजय शाह के खिलाफ 4 घंटे के भीतर FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है. इस मामले को लेकर राज्य प्रशासन और पुलिस विभाग में हलचल मच गई है, और मंत्री की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच, जिसकी अध्यक्षता जस्टिस अतुल श्रीधरन ने की, ने पुलिस महानिदेशक (DGP) को निर्देश दिया कि मंत्री विजय शाह के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज की जाए. इसके साथ ही राज्य के महाधिवक्ता को भी सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी भी स्थिति में FIR को दर्ज किया जाए. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई सोमवार सुबह निर्धारित की है.
विजय शाह ने क्या कहा था?
विजय शाह ने हाल ही में एक सभा में कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम लिए बिना पाकिस्तान के आतंकवादियों पर एक विवादास्पद टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, "हमने उनकी बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई." यह बयान विवादों में घिर गया और अब विजय शाह की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
विजय शाह का माफी बयान
अपने बयान को लेकर माफी मांगते हुए विजय शाह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "मैं सपने में भी कर्नल सोफिया बहन के बारे में गलत नहीं सोच सकता. न ही मैं सेना के अपमान की बात सोच सकता हूं. सोफिया बहन ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर देश की सेवा की और आतंकियों को जवाब दिया, मैं उन्हें सलाम करता हूं. मेरा पारिवारिक बैकग्राउंड भी सेना से जुड़ा है. मैंने उन बहनों के दर्द को ध्यान में रखकर बयान दिया था, जिनके सिंदूर आतंकियों ने उजाड़े. अगर जोश में मेरे मुंह से कुछ गलत निकल गया, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं."
कांग्रेस का कड़ा विरोध
विजय शाह के बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा है, तब बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री ऐसी घृणित बातें कर रहे हैं. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना को सलाम करते हैं, दूसरी तरफ उनकी पार्टी का सीनियर मंत्री कहता है कि उनकी बहन को हमने भेजा. आखिर किसकी बहन? आतंकवादियों की बहन? यह बयान किसके लिए था?"