score Card

प्रैक्टिस के बहाने हॉकी कोचों ने किया नाबालिग से गैंगरेप, चार आरोपी गिरफ्तार

ओडिशा के जाजपुर हॉकी ट्रेनिंग सेंटर में एक 15 वर्षीय नाबालिग खिलाड़ी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर BNS और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है. मामले में पुलिस ने 4 आरोपी कोचों को हिरासत में लिया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Odisha Crime News: ओडिशा के जाजपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है. जाजपुर हॉकी ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रही एक 15 वर्षीय नाबालिग खिलाड़ी ने चार हॉकी कोचों पर गैंगरेप का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (BNS) और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज किया है. यह घटना 3 जुलाई 2025 की शाम को हुई, जब कोचिंग सत्र समाप्त होने के बाद कोचों ने नाबालिग को बहाने से रोककर एक लॉज में ले जाकर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. इस मामले ने खेल प्रशिक्षण केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

हॉकी कोचों ने नाबालिग को बनाया हैवानियत का शिकार

पीड़िता ने अपनी FIR में बताया कि वह पिछले दो वर्षों से जाजपुर हॉकी ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रही थी. 3 जुलाई की शाम को कोचिंग सत्र समाप्त होने के बाद, चार कोचों, जिनकी उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास है, ने उसे साइकिल से घर जाने से रोक लिया. इसके बाद वे उसे जबरदस्ती एक लॉज में ले गए, जहां उन्होंने उसके साथ बलात्कार किया. पीड़िता ने बताया कि जब उसने विरोध करने की कोशिश की, तो उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई.

पुलिस की कार्रवाई और कानूनी प्रक्रिया

घटना की जानकारी पीड़िता की मां को मिलने के बाद उन्होंने जाजपुर के खेल अधिकारी को सूचित किया, जिसके बाद उन्होंने 20 जुलाई को औपचारिक शिकायत दर्ज की. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को हिरासत में लिया. सोमवार को पीड़िता का बयान पॉक्सो कोर्ट में दर्ज किया गया.

calender
22 July 2025, 11:37 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag