score Card

लखनऊ में भीषण हादसाः टैंकर से टक्कर के बाद 50 फुट गहरी खाई में गिरी UP रोडवेज की बस, 5 की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश में लखनऊ-हरदोई मार्ग पर काकोरी के पास रोडवेज बस और टैंकर की टक्कर में बस 50 फीट खाई में गिर गई, जिससे पांच की मौत और कई घायल हुए. पुलिस, फायर ब्रिगेड राहत कार्य में जुटी है, सीएम योगी ने जांच और सहायता के आदेश दिए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Lucknow accident: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया. लखनऊ-हरदोई मार्ग पर काकोरी थाना क्षेत्र के टिकैतगंज के पास एक रोडवेज बस तेज रफ्तार में आते हुए पानी के टैंकर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगभग 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

बस के नीचे दबे होने की आशंका

दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी. राहत और बचाव कार्य में पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी तथा फायर ब्रिगेड की टीम जुट गई. आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग अब भी बस के नीचे दबे हो सकते हैं. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है.

हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोडवेज बस हरदोई से लखनऊ की ओर आ रही थी. काकोरी के गोलाकुआं क्षेत्र में सड़क किनारे निर्माण कार्य चल रहा था और वहां सड़क की लेवलिंग के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा था. टैंकर से छिड़काव के दौरान बस अचानक टैंकर से टकरा गई. टक्कर के बाद चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस पहले सड़क किनारे खड़े तीन बाइक सवारों को रौंदती हुई खाई में पलट गई.

सीएम योगी ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य को युद्ध स्तर पर चलाएं. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने और घायलों का समुचित इलाज कराने के आदेश दिए हैं.

मौके पर राहत और बचाव अभियान जारी

हादसे की सूचना मिलते ही काकोरी पुलिस, फायर ब्रिगेड और आपदा राहत दल मौके पर पहुंच गए. बस को काटकर यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है. खाई में गिरी बस को क्रेन की मदद से बाहर निकालने का प्रयास भी चल रहा है. प्रशासनिक अधिकारी लगातार घटनास्थल पर डटे हुए हैं और राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं.

लोगों में दहशत

इस हादसे के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिससे लखनऊ-हरदोई मार्ग पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. पुलिस ने क्रेन और एंबुलेंस की मदद से मार्ग को खाली कराया और ट्रैफिक को अन्य मार्गों पर डायवर्ट कर दिया गया है.

calender
11 September 2025, 09:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag