score Card

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में भारी भीड़, सड़कों पर जाम से लोग परेशान, रेंग रहे वाहन

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण सड़कों पर भीषण जाम लग गया है. खासकर कानपुर हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं, जबकि पार्किंग स्थल पूरी तरह भर चुके हैं. यातायात अव्यवस्थित होने से श्रद्धालुओं को गाड़ियां खड़ी करने और स्नान स्थल तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Maha Kumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. इस विशाल भीड़ के कारण शहर की सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया है, जिससे श्रद्धालुओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. कानपुर हाईवे पर दोनों ओर कई किलोमीटर लंबी वाहन कतारें देखी जा रही हैं, जबकि पार्किंग स्थल पूरी तरह भर चुके हैं. श्रद्धालुओं को अपनी गाड़ियां खड़ी करने और उन्हें वापस ढूंढने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

महाकुंभ में आने वाले लाखों लोग ई-रिक्शा, सटल बसों और पैदल चलकर संगम तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अत्यधिक भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. प्रशासन ने जाम से बचने के लिए यातायात नियम लागू किए हैं, लेकिन अपार भीड़ के चलते वे भी बेअसर साबित हो रहे हैं.

कानपुर हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें

महाकुंभ के चलते कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया है. हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ और लगातार बढ़ते वाहनों के दबाव के कारण सड़क किनारे गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं. पार्किंग स्थलों की सीमित क्षमता के चलते वहां गाड़ियां खड़ी करने की कोई जगह नहीं बची है. कई श्रद्धालु अपनी गाड़ियां खड़ी करने के बाद उन्हें ढूंढने में भटकते नजर आए, तो कुछ ने भीड़ कम होने पर वापस आने का फैसला किया.

वैकल्पिक रास्तों का सहारा ले रहे श्रद्धालु 

आजतक की टीम ने नेहरू पार्क की पार्किंग का दौरा किया, जहां हजारों गाड़ियां खड़ी नजर आईं. इस दौरान कई श्रद्धालु अपनी गाड़ियों को खोजने में परेशान दिखे. यातायात जाम से बचने के लिए लोग पैदल, ई-रिक्शा, सटल बसों और ट्रॉली रिक्शा का सहारा ले रहे हैं. कई श्रद्धालु बैरिकेडिंग कूदकर या छोटे रास्तों से संगम पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वे आस्था की डुबकी लगा सकें.

प्रशासन ने किए यातायात प्रबंधन के प्रयास

यूपी प्रशासन ने यातायात सुचारू करने के लिए कई उपाय किए हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण यह प्रयास अपर्याप्त साबित हो रहे हैं. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें और पुलिस के निर्देशों का पालन करें, ताकि महाकुंभ का दिव्य और भव्य आयोजन बिना किसी असुविधा के संपन्न हो सके.

calender
09 February 2025, 06:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag