score Card

दिल्ली की फैक्ट्री में लगी आग ने मचाई तबाही, 17 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर

गर्मी के मौसम में दिल्ली-एनसीआर में आग की घटनाएं बढ़ रही हैं. शनिवार सुबह बवाना सेक्टर-2 की फैक्ट्री में भीषण आग लगी, जिसके बाद कई जोरदार धमाके हुए। धमाकों के कारण पूरी बिल्डिंग ढह गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बड़ी आग लगने की घटना सामने आई. सुबह लगभग 4:48 बजे बवाना के सेक्टर-2 में जे-10 क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे फैक्ट्री परिसर में फैल गई. आग लगने की खबर मिलते ही दमकल विभाग की टीम को तुरंत मौके पर बुलाया गया और राहत कार्य के लिए दमकल की 17 गाड़ियां वहां पहुंचीं.

आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मी पूरी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन आग अब तक पूरी तरह नहीं बुझ पाई है. फैक्ट्री में लगी आग के दौरान एक बड़े धमाके की आवाज भी सुनी गई, जिससे फैक्ट्री की इमारत का एक हिस्सा गिर गया. धमाके के कारण फैक्ट्री का ढांचा कमजोर हो गया और वह हिस्सा गिरकर मलबे में तब्दील हो गया. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है.

बवाना की फैक्ट्री हादसे से सहमा दिल्ली

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस और फायर विभाग इस मामले की जांच कर रहे हैं ताकि आग लगने की वजहों का पता लगाया जा सके. शुरुआती जांच में कोई संदेहास्पद गतिविधि सामने नहीं आई है, लेकिन फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच में शामिल है.

राहत-बचाव अभियान जारी

आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि दूर-दूर तक देखी जा सकती थीं. इलाके में आग की तीव्रता के कारण आस-पास के व्यापारिक प्रतिष्ठान और फैक्ट्री के कर्मचारी भी काफी डरे हुए थे. आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

फैक्ट्री हादसे ने खोली सुरक्षा व्यवस्था की पोल

इस आग ने बवाना औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसके चलते स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की जा रही है. स्थानीय लोगों और फैक्ट्री के मालिकों ने भी प्रशासन से अपील की है कि वे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को मजबूत करें.

आग बुझाने की जद्दोजहद में जुटी 17 टीमें

दमकल विभाग ने आग बुझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा. पुलिस भी इस मामले में गहन जांच कर रही है और जल्द ही आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. फिलहाल इस घटना से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और प्रभावित फैक्ट्रियों को पुनः सामान्य स्थिति में लाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

calender
24 May 2025, 08:15 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag