score Card

भारत को मिली पहली टेस्ला कार, इस मंत्री ने खरीदी, बोले- 'पोते को गिफ्ट करूंगा'

मुंबई के BKC स्थित टेस्ला शोरूम से पहली कार की डिलीवरी महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक को हुई, जिन्होंने इसे अपने पोते को गिफ्ट कर युवाओं में ईवी जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया.

Tesla Model Y India: मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित टेस्ला के नए शोरूम से शुक्रवार को पहली कार की डिलीवरी हो गई. महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने ये कार सौंपी और इसे इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम बताया. उन्होंने ये कार अपने पोते को गिफ्ट करते हुए कहा कि इससे नई पीढ़ी को छोटी उम्र से ही पर्यावरण-अनुकूल गाड़ियों की अहमियत समझने का मौका मिलेगा.

प्रताप सरनाइक ने बताया कि उन्होंने जुलाई में टेस्ला शोरूम खुलने के अगले ही दिन टेस्ला मॉडल Y बुक कर दी थी. उनका कहना है कि ये कदम उन्होंने सिर्फ व्यक्तिगत पसंद के लिए नहीं, बल्कि युवाओं और आम जनता में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया है.

मंत्री का संदेश: 'ईवी को बढ़ावा देना जरूरी'

प्रताप सरनाइक ने कहा कि मैंने टेस्ला की डिलीवरी इसलिए ली ताकि लोग, खासकर युवा पीढ़ी, इलेक्ट्रिक गाड़ियों को देखें और सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट की अहमियत को समझें. आने वाले समय में यही भविष्य है. उन्होंने ये भी बताया कि महाराष्ट्र ने अगले 10 साल में ईवी सेक्टर में बड़ा बदलाव लाने का लक्ष्य तय किया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्लीन मोबिलिटी विजन से मेल खाता है.

महाराष्ट्र सरकार की ईवी नीति और छूट

शिवसेना मंत्री ने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं. इनमें अतल सेतु और समृद्धि एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स में छूट जैसी सुविधाएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (MSRTC) पहले ही 5,000 इलेक्ट्रिक बसें खरीद चुकी है और पूरे राज्य में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से विकसित किया जा रहा है. प्रताप सरनाइक ने कहा कि भले ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमतें फिलहाल ऊंची हैं, लेकिन सही मिसाल कायम करना और जनता को जागरूक करना ज्यादा जरूरी है. उनका मानना है कि ऐसे कदम आने वाले समय में लोगों को ईवी अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे.

टेस्ला मॉडल Y की खूबियां

टेस्ला मॉडल Y एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है, जो स्टाइलिश डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ आती है. इसमें ऑटोपायलट तकनीक दी गई है, जो ड्राइविंग को आसान और सुरक्षित बनाती है. इसका बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले नेविगेशन, म्यूजिक और गाड़ी के अन्य फीचर्स को नियंत्रित करता है.

  • बैटरी रेंज: 480 से 540 किमी तक एक चार्ज में

  • सीटिंग कैपेसिटी: 5 और 7 सीट विकल्प

  • पैनोरमिक ग्लास रूफ: सफर को बनाता है और भी मजेदार

  • स्पेशियस इंटीरियर: परिवार के लिए उपयुक्त

calender
05 September 2025, 05:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag