JAC Board 10th Toppers List 2025: झारखंड बोर्ड ने जारी की 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट, जानें पासिंग क्राइटेरिया की पूरी जानकारी
JAC Board 10th Toppers List 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम और टॉपर्स लिस्ट जारी कर दी है. इस साल हजारीबाग की गीताांजली ने 98.60% अंक हासिल कर राज्य टॉप किया है. छात्र jacresults.com पर जाकर अपना रिजल्ट और टॉपर्स की पूरी सूची देख सकते हैं.

JAC Board 10th Toppers List 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं कक्षा के परिणामों के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट 2025 भी आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जारी कर दी है. इस वर्ष बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिनमें से कई ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया है. खास बात यह रही कि हजारीबाग के इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल की छात्रा गीताांजली ने 98.60% अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में टॉप किया है.
छात्र jacresults.com पर जाकर टॉपर्स लिस्ट और अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही, इस वर्ष पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33% अंक लाना अनिवार्य है. आइए जानते हैं JAC 10वीं बोर्ड 2025 के टॉपर्स, जिला-वार प्रदर्शन और पासिंग मार्क्स से जुड़ी हर जानकारी.
झारखंड बोर्ड 10वीं 2025 की टॉपर बनीं गीताांजली
-
इस बार की बोर्ड परीक्षा में गीताांजली ने 493 अंक (98.60%) हासिल कर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया. वे हजारीबाग की इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल की छात्रा हैं.
-
दूसरे स्थान पर ऋतु कुमारी, अमृता गुप्ता, पूजा कुमारी (सभी इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबाग) और अमर कुमार (प्रॉप वी हाई स्कूल तिलैया रंगाटांड़) रहे, जिन्हें 491 अंक (98.20%) प्राप्त हुए.
-
तीसरे स्थान पर शिवानी कुमारी (489 अंक), चौथे स्थान पर विकाश प्रमाणिक, और पांचवें स्थान पर श्रेया कुमारी एवं साक्षी कुमारी रहीं.
JAC 10वीं 2025: जिला-वार प्रदर्शन
राज्य के जिलों में से कोडरमा ने सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए 97.83% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. उसके बाद पाकुड़ (96.83%), जामताड़ा (96.34%), लातेहार (96.27%), और साहेबगंज (96.24%) ने टॉप 5 जिलों में अपनी जगह बनाई.
JAC बोर्ड 10वीं पासिंग मार्क्स 2025
परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में न्यूनतम अंक प्राप्त करना आवश्यक है. पासिंग मार्क्स निम्न प्रकार से तय किए गए हैं-
थ्योरी परीक्षा के लिए:
-
हिंदी, इंग्लिश, गणित, सामाजिक विज्ञान: 30 अंक
-
विज्ञान: 26 अंक
प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए:
-
हिंदी, इंग्लिश, गणित, सामाजिक विज्ञान: 3 अंक
-
विज्ञान: 7 अंक
कैसे चेक करें JAC बोर्ड 10वीं टॉपर्स लिस्ट 2025
छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर टॉपर्स लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं:
-
आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
-
JAC 10th Toppers List 2025 लिंक पर क्लिक करें.
-
टॉपर्स लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगी.
-
जरूरत पड़ने पर प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.


