Kedarnath News: केदारनाथ यात्रा फिर ठप! मूसलाधार बारिश और भूस्खलन का कहर
उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते केदारनाथ यात्रा अगले 2-3 दिनों के लिए स्थगित कर दी गई है. सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण यात्रियों की सुरक्षा हेतु यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.
Kedarnath Yatra News:उत्तराखंड में मानसून का कहर एक बार फिर श्रद्धालुओं की आस्था पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. केदारनाथ यात्रा को प्रशासन ने आगामी दो से तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिया है, क्योंकि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और भूस्खलन ने सोनप्रयाग-गौरीकुंड मोटरमार्ग को लगभग 70-80 मीटर तक तबाह कर दिया है. यह क्षतिग्रस्त हिस्सा गौरीकुंड से लगभग डेढ़ किलोमीटर पहले स्थित है. वहीं पैदल मार्ग भी बार-बार हो रहे भूस्खलन से पूरी तरह असुरक्षित हो चुका है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि ना मोटरमार्ग बचा है, ना ही वैकल्पिक पैदल मार्ग सुरक्षित हैं. केदारनाथ धाम से लौटे यात्रियों को जंगलों के वैकल्पिक ट्रैक से सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है, जबकि अन्य तीर्थयात्रियों को सलाह दी गई है कि वे फिलहाल यात्रा ना करें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें.


