BJP शासित राज्य में लॉरेंस गैंग की दहशत कायम, ईस्ट दिल्ली में बिजनेसमैन के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग...सामने आई ये वजह
दिल्ली पुलिस के द्वारा गैंगस्टर नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म करने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन गैंग बस्ट के बीच ईस्ट दिल्ली के विनोद नगर में एक बिजनेसमैन के घर पर फायरिंग की गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. इस फायरिंग के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है. जिसने बिजनेसमैन से करोड़ों रुपये की फिरौती मांगी थी.

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस बीते कुछ दिनों से राजधानी में सक्रिय अपराधियों और संगठित गिरोहों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी बीच गैंगस्टरों की ओर से पुलिस को खुली चुनौती देते हुए फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं. इन वारदातों ने यह संकेत दिया है कि कुछ अपराधी अब भी पुलिस कार्रवाई से बेपरवाह होकर कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
विनोद नगर में देर रात गोलीबारी से दहशत
कुख्यात गैंग के शामिल होने की आशंका
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस फायरिंग के पीछे कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, कारोबारी से पहले भारी-भरकम फिरौती की मांग की गई थी. जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो दबाव बनाने और डर फैलाने के उद्देश्य से यह फायरिंग करवाई गई.
फिरौती के दबाव में दी गई धमकी
जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि यह पूरी घटना जबरन वसूली से जुड़ी हुई है. गैंग का मकसद कारोबारी और उसके परिवार को डराना था, ताकि वे फिरौती की रकम देने के लिए मजबूर हो जाएं. हवाई फायरिंग के जरिए यह संकेत देने की कोशिश की गई कि मांग पूरी न होने पर गंभीर अपराध को अंजाम दिया जा सकता है.
पुलिस ने बढ़ाई पीड़ित परिवार की सुरक्षा
घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई. कारोबारी और उसके परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बताया गया है कि दो स्वचालित हथियारों से लैस पुलिसकर्मी लगातार सुरक्षा में लगे हुए हैं. इसके साथ ही पूरे इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की दोबारा वारदात को रोका जा सके.
एक ही दिन में दो घटनाओं से पुलिस अलर्ट
सूत्रों का कहना है कि राजधानी में एक ही दिन के भीतर दो अलग-अलग स्थानों पर इस गिरोह से जुड़ी फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं के बाद पुलिस महकमे में अलर्ट जारी कर दिया गया है और गैंग के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जांच को और तेज कर दिया गया है. आने वाले समय में इस मामले में और गिरफ्तारियां और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
ऑपरेशन गैंग बस्ट के बावजूद चुनौती
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने हाल ही में संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिए ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट’ चलाया था. यह अभियान करीब 48 घंटे तक चला, जिसमें स्पेशल सेल सहित पश्चिमी और उत्तरी रेंज की टीमें शामिल रहीं. इस दौरान राजधानी के अलग-अलग इलाकों में एक साथ छापेमारी कर 800 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. इसके बावजूद सामने आई ये फायरिंग की घटनाएं पुलिस के लिए एक नई चुनौती बनकर उभरी हैं.


