बेटे को नंगा कर सड़क पर घसीटा, मां के साथ छेड़छाड़ और मारपीट; दिल्ली में आरोपी ने पार की सारी हदें!

दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. संपत्ति के लिए कुछ लोगों ने एक 52 वर्षीय व्यवसायी, उनकी पत्नी और बेटे पर हमला किया.

Sonee Srivastav

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक संपत्ति विवाद ने बेहद हिंसक और अपमानजनक रूप ले लिया. एक 52 वर्षीय व्यवसायी, उनकी पत्नी और बेटे पर हमलावरों के समूह ने क्रूर हमला किया. इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें परिवार के साथ बर्बरता साफ दिख रही है. 

परिवार पर क्रूर हमला

शुक्रवार दोपहर को हमलावर घर में घुसे और व्यवसायी पर टूट पड़े. उनकी 50 वर्षीय पत्नी ने बताया कि जब उन्होंने पति को बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन्हें थप्पड़ मारे, लातें घूसीं की और बाल खींचे. महिला ने गुस्से और दर्द से कहा "मैं जमीन पर गिर गई. उन्होंने मुझे गलत तरीके से छुआ भी." 

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पति को जिम में ले जाकर नग्न अवस्था में लोहे की रॉड से पीटा गया. घटना का सबसे दर्दनाक हिस्सा उनके 26 वर्षीय बेटे के साथ हुआ. वीडियो में दिखता है कि हमलावर बेटे को घर से घसीटकर बाहर ले गए, गालियां दीं, सड़क पर उसके कपड़े उतार दिए और चेहरे पर जूते से वार किए. महिला ने रोते हुए कहा, "मेरा बेटा हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा, लेकिन कोई नहीं रुका. क्या यह बलात्कार से कम है?" 

जिम के ओनरशिप से शुरू हुआ विवाद

मामला 2016 से चला आ रहा है. परिवार ने तहखाने में जिम चलाने के लिए सतीश यादव उर्फ पिंटू को कार्यवाहक रखा था. धीरे-धीरे पिंटू ने जिम पर कब्जा कर लिया और कई नोटिसों के बावजूद जगह खाली नहीं की. शुक्रवार को जमीन पर पानी भर गया तो परिवार ने जिम का ताला तोड़ने की कोशिश की. इसी दौरान पिंटू और उसके साथी पहुंचे और हमला शुरू हो गया. 

पुलिस की कार्यवाई 

महिला मदद मांगने लक्ष्मी नगर थाने भागीं, लेकिन तब तक हमलावर बेटे पर सड़क पर हमला कर चुके थे. पुलिस ने सतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपी फरार है. 

एफआईआर में चोट पहुंचाना, गलत तरीके से रोकना, घर में घुसपैठ, महिला की मर्यादा भंग करना, यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. पुलिस उपायुक्त ने कहा कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag