score Card

गुजरात के पावागढ़ में शक्ति पीठ पर बड़ा हादसा, कार्गो रोपवे ट्रॉली टूटने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत

गुजरात के पावागढ़ स्थित शक्ति पीठ में शनिवार को एक कार्गो रोपवे गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. हादसा रोपवे के तार टूटने से हुआ, जिसमें दो लिफ्टमैन, दो श्रमिक और दो अन्य लोग शामिल हैं. स्थानीय पुलिस और दमकल दल ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया. प्रशासन ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Pavagadh Gujarat Accident : गुजरात के पावागढ़ स्थित प्रसिद्ध शक्ति पीठ में एक कार्गो रोपवे गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा शनिवार दोपहर 3:30 बजे हुआ, जब रोपवे का तार टूट गया. इस दुर्घटना में दो लिफ्टमैन, दो श्रमिक और दो अन्य लोग शामिल थे. प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल पर राहत कार्य जारी हैं.

रोपवे का तार टूटने से हुआ हादसा 
पावागढ़ के शक्ति पीठ में कार्गो रोपवे के गिरने की घटना शनिवार दोपहर लगभग 3:30 बजे हुई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा रोपवे का तार टूटने के कारण हुआ. घटनास्थल पर पावागढ़ के कलेक्टर ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की है. इनमें दो लिफ्टमैन, दो श्रमिक और दो अन्य लोग शामिल हैं. इस दुर्घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचाया.

सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिस और बचाव दल 

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और दमकल दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया गया. प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है. घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं, और मामले की जांच की जा रही है.

प्रशासन द्वारा की गई घोषणा
पंचमहल कलेक्टर ने इस हादसे में छह लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना के बाद प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है. कलेक्टर ने यह भी कहा कि रोपवे के तार के टूटने से यह घटना घटी. प्रशासन ने जल्द ही दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू करने की बात की है और इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

यह हादसा एक बड़ी त्रासदी बन गया है, जिसमें कई जानों का नुकसान हुआ है. प्रशासन ने पूरी कोशिश की है कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र मदद दी जाए. इसके साथ ही यह घटना कार्गो रोपवे की सुरक्षा को लेकर सवाल भी खड़े करती है.

calender
06 September 2025, 05:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag