पंजाब के होशियारपुर में बड़ा हादसा, बीच सड़क पर पलटी बेकाबू बस, 8 यात्रियों की मौत
पंजाब के दसूआ में एक बस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई और 32 से ज्यादा घायल हो गए. पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है, जबकि विधायक ने घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

पंजाब के होशियारपुर जिले के दसूहा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है, जिसमें एक यात्रियों से भरी मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस भीषण दुर्घटना में 8 लोगों की जान चली गई, जबकि 32 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. ये हादसा दसूहा हाजीपुर रोड पर सगरा अड्डा के पास हुआ. घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
हादसे में 40 यात्री थे सवार
घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार, बस हाजीपुर से दसूआ की ओर जा रही थी और इसमें लगभग 40 यात्री सवार थे. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मुकेरियां के पुलिस उपाधीक्षक कुलविंदर सिंह विर्क ने बताया कि चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. घायल यात्रियों को दसूआ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और इसकी गहन जांच की जाएगी.
कई घायलों की हालत गंभीर
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस की गति तेज थी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. स्थानीय लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी हुई है. घायलों को शीघ्र अस्पताल भेजा गया है, जहां कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
विधायक ने जताया गहरा दुख
इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए, दसूआ के विधायक एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मण ने सड़क दुर्घटना में मारे गए व्यक्तियों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. विधायक घायलों का हाल जानने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे और उनके इलाज का जायजा लिया.


