score Card

संदिग्ध परिस्थिति में व्यक्ति की मौत, प्रेमिका फरार

नोएडा के सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में एक निजी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी का कर्मी शनिवार सुबह अपने घर में पंखे से लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि व्यक्ति को गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में

नोएडा के सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में एक निजी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी का कर्मी शनिवार सुबह अपने घर में पंखे से लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि व्यक्ति को गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। व्यक्ति मुजफ्फरनगर जिले का निवासी था और एक युवती के साथ लिवइन में रहता था। सेक्टर 49 के थाना प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बरौला गांव में रहने वाले अजय चौहान (24) ने पंखे से फंदा लगा लिया है। चौहान को उसके परिचितों ने नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि चौहान कई महीने से एक युवती के साथ लिवइन में रह रहा था। मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि चौहान ने उन्हें बताया था कि दोनों पति-पत्नी हैं। उन्होंने बताया कि चौहान एक निजी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी में कर्मचारी था। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस को जांच में पता चला कि बीती रात को चौहान और उसकी प्रेमिका का झगड़ा हुआ था, जिसके बाद चौहान ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया तथा दूसरे कमरे में आकर खुद फंदा लगा लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद से ही युवती फरार है। पुलिस मामले में आत्महत्या और हत्या सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

calender
02 July 2022, 03:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag