score Card

नूंह में भारी झड़प, चोर पकड़ने गई पुलिस पर पथराव और गोलीबारी...कई घायल, 90 के खिलाफ मामला दर्ज

Nuh Village Violence : नूंह के बिछौरा गांव में चोरी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर स्थानीय लोगों ने पथराव और अवैध राइफल से गोलीबारी की. पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 90 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. इस झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हुए. स्थिति को काबू में करने के लिए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Nuh Village Violence : नूंह जिले के बिछौरा गांव में रविवार को एक गंभीर हिंसात्मक घटना हुई, जिसने इलाके की शांति भंग कर दी. पुलिस जब एक चोरी के आरोपी को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. विरोध इतना उग्र रूप ले गया कि पुलिस पर पथराव किया गया और कुछ स्थानीय लोगों ने अवैध राइफल से भी गोलियां चलाईं. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकि पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर कई आरोपियों को नियंत्रित किया.

विरोध में सड़क पर उतरे स्थानीय लोग 

जानकारी के मुताबिक, बिछौरा गांव में चोरी के एक संदिग्ध को पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची थी. इस दौरान वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोग विरोध के लिए सड़कों पर उतर आए. वे न केवल पुलिस पर पथराव करने लगे, बल्कि कई लोग नकाब भी पहने हुए थे और उन्होंने अवैध हथियारों का इस्तेमाल कर पुलिस को निशाना बनाया. आरोप है कि इस दौरान पथराव करने वाले आरोपी के समर्थक थे, जिन्होंने पुलिस पर राइफल से कई गोलियां दागीं. घटना में पुलिसकर्मियों को चोटें आईं, जिससे हालात और तनावपूर्ण हो गए.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई और गिरफ्तारी
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने लगभग 7-8 राउंड फायरिंग की, जिसके बाद विरोध करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. इस कड़ी कार्रवाई में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि कुल 90 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें से 30 नामजद आरोपियों को चिन्हित किया गया है, जिनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया जारी है. पुलिस ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है.

वर्तमान स्थिति और सुरक्षा बढ़ाई गई
हालांकि घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही, परंतु पुलिस बल की सक्रियता और जवाबी कार्रवाई के कारण स्थिति फिलहाल नियंत्रण में आ गई है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. स्थानीय प्रशासन ने सभी संबंधित पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही, आगामी दिनों में इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा और निगरानी बढ़ाई जाएगी.

कानून व्यवस्था के लिए चुनौती
नूंह में हुई यह हिंसक घटना स्थानीय प्रशासन और पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हुई है. जहां एक ओर पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ तत्व इसे बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं. इस मामले में सभी पक्षों से संयम और सहयोग की अपेक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके और इलाके में शांति कायम रहे.

calender
28 September 2025, 04:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag