अमरोहा में पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 6 महिलाओं की मौत, कई घायल
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया. इस हादसे में 6 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के गांवों तक सुनाई दी और इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी गांव में सोमवार को एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक हुए भीषण धमाके से हड़कंप मच गया. हादसे के वक्त फैक्ट्री में महिला मजदूर काम कर रही थीं. धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास के इलाके में दहशत फैल गई. जैसे ही धमाके की सूचना मिली, जिला अधिकारी (DM), पुलिस अधीक्षक (SP) समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फैक्ट्री में आग लगने के बाद जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिससे कई महिलाओं की जान चली गई और अन्य घायल हो गईं. यह घटना एक बार फिर लोगों को यूपी के सहारनपुर जिले के देवबंद में हुए 26 अप्रैल के उस धमाके की याद दिला गई, जब एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी.
गौरतलब है कि 2 मई 2022 को भी सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र के सौराना गांव में अवैध पटाखा फैक्ट्री में ऐसा ही धमाका हुआ था. उस समय भी पूरी इमारत उड़ गई थी और फैक्ट्री मालिक समेत तीन लोगों की जान चली गई थी. इन लगातार हो रही घटनाओं ने अवैध पटाखा फैक्ट्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और प्रशासनिक सख्ती की मांग फिर उठने लगी है.
आगे की खबर अपडेट हो रही है....


