ओडिशा के ढेंकानाल में पत्थर खदान में भीषण धमाका: दो मजदूरों की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी

ओडिशा के ढेंकानाल में एक पत्थर खदान में भीषण विस्फोट मे दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. यह धमाका तब हुआ, जब खदान को पहले ही अवैध ब्लास्टिंग के लिए बंद करने का नोटिस जारी हो चुका था.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: ओडिशा के ढेंकानाल जिले में एक पत्थर खदान में भीषण धमाका हो गया, जिससे हड़कंप मच गया. यह हादसा मोटंगा थाना क्षेत्र के रानीबानिया इलाके में स्थित रोड मेटल क्वारी में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि खदान में मौजूद भारी चट्टानें टूटकर नीचे गिर गईं. इस घटना में मलबे में फंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई. फायर ऑफिसर नबघाना मलिक ने बताया कि मजदूर विस्फोट के बाद बड़े-बड़े पत्थरों के नीचे दब गए थे.

राहत और बचाव कार्य के लिए तुरंत दमकल विभाग की दो टीमें मौके पर पहुंचीं. भारी मशीनरी की मदद से चट्टानों को काटा जा रहा है, ताकि मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सके. इसके साथ ही सर्च ऑपरेशन को तेज करने के लिए डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है. जानकारी के मुताबिक यह हादसा शनिवार रात उस समय हुआ, जब खदान में नियमित रूप से ब्लास्टिंग का काम चल रहा था.

मौके पर मच गई अफरा-तफरी

अचानक हुए विस्फोट के बाद बड़े-बड़े पत्थर मजदूरों पर गिर पड़े, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मामले की जानकारी तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. पुलिस के मुताबिक रोड मेटल क्वारी में काम कर रहे दो मजदूरों की पत्थरों के नीचे दबने से मौत हो गई है. घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है. मामले की जांच की जा रही है.

हादसा कब हुआ

ये हादसा उस वक्त हुआ, जब मजदूर ड्रिलिंग और पत्थर निकालने का काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि ये अवैध खनन का भी नतीजा है. क्वारी को ब्लास्टिंग की इजाजत नहीं थी और सितंबर 2025 में इसे बंद करने का नोटिस भी जारी किया गया था. फिलहाल मौके पर रेक्स्यू ऑपरेशन चल रहा है और मलबा हटाए जाने का कार्य जारी है. ढेंकानाल कलेक्टर अशीष ईश्वर पाटिल और एसपी अभिनव सोनकर भी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag