मुंबई में अचानक से फ्लाईओवर का दो लेन हो गया गायब! कांग्रेस के सवाल उठाने के बाद मचा हड़कंप

मुंबई का एक फ्लाईओवर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. फ्लाईओवर का वीडियो शेयर कर खुद कांग्रेस पार्टी ने भी महाराष्ट्र सरकार से सवाल किया है.

Sonee Srivastav

महाराष्ट्र: मुंबई मेट्रो लाइन 9 के तहत मीरा-भयंदर इलाके में बना नया फ्लाईओवर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. एक वायरल वीडियो और फोटो में दिखा कि चार लेन वाला फ्लाईओवर अचानक दो लेन में सिमट जाता है.

इस बदलाव को देखकर लोग हैरान हैं और सोशल मीडिया पर मजाक-मजाक में इसे "इंजीनियरिंग का चमत्कार" कह रहे हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी ने इसे यात्रियों के लिए बड़ा खतरा बताया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मीरा-भयंदर के एक लोकल पेज 'जेम्स ऑफ मीरा भयंदर' ने फ्लाईओवर का हवाई दृश्य शेयर किया. पोस्ट में सवाल उठाया गया कि चार लेन का पुल इतनी अचानक दो लेन में क्यों बदल जाता है? क्या यही तरीका है इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का?

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद हजारों लोग कमेंट करने लगे. कई लोगों ने इसे डिजाइन की गलती बताया और यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए.

कांग्रेस का तीखा हमला

कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को हाथों-हाथ लिया. पार्टी ने X पर लिखा कि चार लेन का फ्लाईओवर अचानक दो लेन में बदल गया. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में ऐसे "चमत्कार" अब आम हो गए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि ऐसी गलतियां यात्रियों की जान जोखिम में डाल रही है.

पार्टी ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में बुनियादी ढांचे के फैसलों में जवाबदेही की कमी दिखती है. लोग परेशान हों या दुर्घटनाओं में जान गंवाएं, सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता.

MMRDA का बचाव

मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) ने इस विवाद पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यह कोई गलती नहीं है, बल्कि सोचा-समझा डिजाइन है. फ्लाईओवर को इस तरह बनाया गया है कि अभी भायंदर पूर्व की तरफ दो लेन हैं. बाकी दो लेन भविष्य में भायंदर पश्चिम की ओर जोड़ने के लिए रखी गई है.

एमएमआरडीए ने बताया कि रेलवे लाइन और जमीन पर मौजूद बाधाओं के कारण ऐसा डिजाइन जरूरी था. इससे इलाके के सबसे व्यस्त जंक्शन पर ट्रैफिक आसानी से चल सकेगा.

भविष्य में विस्तार की योजना

एमएमआरडीए ने स्पष्ट किया कि भविष्य में फ्लाईओवर को चौड़ा किया जाएगा. दोनों तरफ 1+1 अतिरिक्त लेन जोड़ी जाएंगी ताकि पूर्व-पश्चिम यातायात और सुगम हो सके. यह प्रस्ताव अभी योजना के चरण में है और जल्द ही मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू होगा.

सुरक्षा पर जोरएमएमआरडीए ने यात्रियों की सुरक्षा का भरोसा दिया. फ्लाईओवर पर रंबल स्ट्रिप्स, डिवाइडर, साइन बोर्ड, रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टैग, दिशा सूचक और एंटी-क्रैश बैरियर लगाए गए हैं. इसका मुख्य उद्देश्य मीरा-भयंदर में ट्रैफिक जाम और भीड़ कम करना है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag