पहले घर से हुई फरार फिर 5 बच्चों का किया बंटवारा, पति-पत्नी की इस कहानी से चौंक जाएंगे आप
उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पुष्पा नामक महिला अपने पति और 5 बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार हो गई. एक महीने बाद वापस लौटी इस महिला ने अपने पांचों बच्चों का बंटवारा कर लिया.

उत्तर प्रदेश: आपने घर का बटवारा तो सुना होगा, लेकिन उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में बच्चों का बंटवारा हुआ है. दरअसल एक 5 बच्चों की मां उन्हें छोड़कर प्रेमी संग भाग गई. इन पांच बच्चों में एक दूध पीता बच्चा है. महिला ने अपने पति बच्चे और घरवालों को छोड़ प्रेमी संग चली गई, लेकिन कुछ महीने बाद अपने ससुराल वापस लौटी और बच्चों का बंटवारा कर लिया. बच्चों के बटवारें जैसी घटना सुन सभी गांव वाले हैरान हो गए और इस विषय पर चर्चा करने लगे.
क्या है पूरा मामला ?
यह मामला ललितपुर के थाना पाली क्षेत्र का है. इस महिला का नाम पुष्पा है. कुछ महीने पहले इसने अपने पांचों बच्चों को उनके पिता के पास छोड़ अपने प्रेमी के साथ भाग गई. काफी समय बीतने के बाद वह अपने प्रेमी के साथ अपने गांव वापस लौटी और उसके घर में रहने लगी.
जैसे ही यह बात उसके पति को पता चली वह उसके प्रेमी घर पहुंच गया और बच्चों को पालने को लेकर लड़ाई करने लगा. यह लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ी की यह मामला थाने तक पहुंच गया, तो पुष्प ने बच्चों का बंटवारा करने का फैसला लिया.
बच्चों की दादी ने बताई असली सच्चाई
बच्चों की दादी बेनी बाई ने बताया कि उनकी बहु पुष्पा कुछ समय पहले बिना बताए अपने मायके चली गई थी. लेकिन जब पता किया गया तो इस बारें में कुछ पता नहीं चला. लेकिन अब वह गांव के एक युवक के साथ वापस लौटी और उसी के घर में रहने लगी. उसने यहां रहने से मना कर दिया.
जब बात थाने पहुंची तो पुष्पा ने बच्चों का बंटवारा कर दिया. इस बटवारें में मां पुष्पा ने अपने दुधमुंहे बच्चे और दो बेटियों को अपने पास रखा और दो बच्चों को पिता के पास छोड़ दिया. बता दें यह बटवारा थाने में बैठक के दौरान लिया गया है.
पुष्पा ने बताया पति को छोड़ने का कारण
पुष्पा का कहना है कि वह अपने पति के साथ खुश नहीं थी. उसका पति उसे मारता पीटता था और फांसी लगाने की कोशिश करता था. वहीं वो अपने प्रेमी के साथ बहुत खुश है और उसका प्रेमी तीनों बच्चों का पालन पोषण करने के लिए तैयार है.


