score Card

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने दूसरी शादी की सालगिरह पर दी गुड न्यूज, जल्द बनने वाले हैं मम्मी-पापा

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह पर फैंस को दिया सबसे प्यारा सरप्राइज. दोनों ने सोशल मीडिया पर एक क्यूट तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि जल्द ही उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है. रणदीप ने लिखा कि दो से तीन हो रहे हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रंदीप हुड्डा और उनकी पत्नी, अभिनेत्री-उद्यमी लिन लाईशराम ने अपने फैंस के साथ एक बड़ी खुशखबरी साझा की है. कपल ने घोषणा की है कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. यह खास पल उनकी दूसरी शादी की सालगिरह पर सामने आया, जिसने उनकी पारंपरिक मैतेइ शादी के दो साल बाद इस रिश्ते में एक नया अध्याय जोड़ दिया है.

शनिवार को रंदीप और लिन ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर साझा की, जिसमें वे जंगल के बीच अलाव के पास बैठे दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने बेज रंग के आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए अपने आने वाले नन्हे मेहमान का संकेत दिया. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि दो साल का प्यार, रोमांच और अब थोड़ा जंगलीपन आने वाला है.

Randeep Hooda
Randeep Hooda

 

कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी?

रंदीप और लिन की प्रेम कहानी नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप ‘मोटली’ से शुरू हुई, जहां दोनों की दोस्ती ने प्यार का रूप लिया. कुछ समय की डेटिंग के बाद दोनों ने 2023 में इम्फाल, मणिपुर में पारंपरिक मैतेइ रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी.

शादी के दौरान रंदीप ने मणिपुरी परंपरागत वेशभूषा धारण कर दूल्हे की रस्में निभाईं, जबकि लिन पारंपरिक परिधान और खूबसूरत स्वर्ण आभूषणों में बेहद आकर्षक दिखीं. यह समारोह बेहद निजी था, जिसमें सिर्फ करीबी रिश्तेदार और मित्र शामिल हुए थे.

रंदीप का मणिपुरी संस्कृति को लेकर भावुक बयान

अपनी शादी मणिपुर में करने के फैसले पर रंदीप ने कहा था कि बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे लगा कि दुल्हन की परंपरा के अनुसार आकर शादी करना ही सम्मान की बात है. हालांकि, मैंने सुना है कि मीतेई प्रेम विवाह में दूल्हे को बहुत देर तक बैठना पड़ता है. तो, यह तो एक बात है, लेकिन मैं इस समारोह और परंपराओं का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. मैं अपने जीवनसाथी की संस्कृति का अनुभव करना चाहता हूं. इसीलिए मैं यहां आया हू.


लिन लाईशराम ‘ओम शांति ओम’ (2007), ‘मैरी कॉम’ (2014), ‘उमरिका’ (2015) और ‘रंगून’ (2017) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और अपने विभिन्न रचनात्मक प्रोजेक्ट्स में सक्रिय बनी हुई हैं.

रंदीप हुड्डा की आगामी फिल्में

रंदीप को आखिरी बार ‘जाट’ में सनी देओल के साथ प्रतिपक्षी की भूमिका में देखा गया था. अब वे अमेरिकी एक्शन-एडवेंचर कॉमेडी फिल्म ‘Matchbox’ में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन सैम हार्ग्रीव कर रहे हैं. फिल्म में जॉन सीना, जेसिका बील, दानई गुरिरा, तियोनाह पैरिस, सैम रिचर्डसन, आर्टुरो कास्त्रो और कोरी स्टोल भी शामिल हैं. यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी.

calender
29 November 2025, 02:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag