score Card

भोपाल में महिला डॉक्टर की रहस्यमयी मौत, हाथ पर मिले सुई के निशान

Bhopal news: भोपाल में एक 25 वर्षीय महिला डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उनका शव उनके कमरे में मिला, जहां हाथ पर सुई के निशान भी देखे गए. चार महीने पहले शादी करने वाली इस डॉक्टर की रहस्यमयी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bhopal news: भोपाल में एक 25 साल की महिला डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव उसके कमरे में पाया गया, जहां उसके हाथ पर सुई के निशान भी देखे गए. पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी. मृतका डॉ. ऋचा पांडेय मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली थी और उसने चार महीने पहले ही भोपाल के एक डेंटिस्ट से शादी की थी.

डॉ. ऋचा भोपाल के एक निजी मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थी, जबकि उसका पति डॉ. अभिजीत पांडेय दंत चिकित्सक है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा.

पति ने दरवाजा तोड़ने के लिए बुलाए पड़ोसी

पुलिस के अनुसार, गुरुवार रात पति-पत्नी अलग-अलग कमरों में सोए थे. शुक्रवार सुबह जब डॉ. अभिजीत ने ऋचा के कमरे का दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. कई बार कोशिश करने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने पड़ोसियों की मदद ली.

बेहोश हालत में कमरे में मिली 

दरवाजा खोलने में असमर्थ होने पर, एक स्थानीय मजदूर को बुलाया गया, जिसने दरवाजा तोड़ा. अंदर का नज़ारा चौंकाने वाला था डॉ. ऋचा बेहोश अवस्था में बिस्तर पर पड़ी थीं. उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतका के हाथ पर इंजेक्शन के निशान पाए गए हैं. हालांकि, उनकी मौत की वास्तविक वजह का पता पोस्टमॉर्टम के बाद ही चल सकेगा. ऋचा के परिवार को इस घटना की सूचना दे दी गई है और पोस्टमॉर्टम उनकी उपस्थिति में शनिवार को किया जाएगा.

calender
22 March 2025, 01:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag